ETV Bharat / state

गुरुवार को मिले रिकॉर्ड 2591 कोरोना मरीज, मौत का आंकड़ा 900 पार

गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि गुरुवार को 1562 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. गुरुवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

haryana coronavirus update 10 september
haryana coronavirus update 10 september
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां बुधवार को प्रदेश में 2294 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि गुरुवार को 1562 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 85,944 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2591 मरीज गुरुवार को मिले. गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम को 309, फरीदाबाद में 282, अंबाला में 225, पानीपत में 199, करनाल में 189, कुरुक्षेत्र में 180, पंचकूला में 174 और यमुनानगर में 131 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 18,332 एक्टिव केस हो गए हैं.

haryana coronavirus update 10 september
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

गुरुवार को प्रदेश में 1562 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66,705 हो गई है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 253 पंचकूला, 216 गुरुग्राम, 148 फरीदाबाद, 140 अंबाला, 110 सोनीपत, 102 करनाल और 89 यमुनानगर से हैं. गुरुवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 77.61 प्रतिशत रहा.

haryana coronavirus update 10 september
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

अब तक 907 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 907 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से गुरुवार को 25 मरीजों की मौत हुई. गुरुवार को मरने वालों में 4 करनाल, 3 अंबाला, 3 पानीपत, 3 कुरुक्षेत्र, 2 रोहतक, 2 सिरसा, 2 फतेहाबाद, 1 फरीदाबाद, 1 रेवाड़ी, 1 भिवानी, 1 नूंह, 1 यमुनानगर और 1 जींद से है.

अब तक मरने वाले मरीजों में 641 पुरुष और 266 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा में कोरोना से पीड़ित 291 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 247 ऑक्सीजन सपोर्ट और 44 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 13 लाख 99 हजार 628 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 13 लाख 6 हजार 887 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 797 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 30 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां बुधवार को प्रदेश में 2294 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि गुरुवार को 1562 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 85,944 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2591 मरीज गुरुवार को मिले. गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम को 309, फरीदाबाद में 282, अंबाला में 225, पानीपत में 199, करनाल में 189, कुरुक्षेत्र में 180, पंचकूला में 174 और यमुनानगर में 131 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 18,332 एक्टिव केस हो गए हैं.

haryana coronavirus update 10 september
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

गुरुवार को प्रदेश में 1562 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66,705 हो गई है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 253 पंचकूला, 216 गुरुग्राम, 148 फरीदाबाद, 140 अंबाला, 110 सोनीपत, 102 करनाल और 89 यमुनानगर से हैं. गुरुवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 77.61 प्रतिशत रहा.

haryana coronavirus update 10 september
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

अब तक 907 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 907 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से गुरुवार को 25 मरीजों की मौत हुई. गुरुवार को मरने वालों में 4 करनाल, 3 अंबाला, 3 पानीपत, 3 कुरुक्षेत्र, 2 रोहतक, 2 सिरसा, 2 फतेहाबाद, 1 फरीदाबाद, 1 रेवाड़ी, 1 भिवानी, 1 नूंह, 1 यमुनानगर और 1 जींद से है.

अब तक मरने वाले मरीजों में 641 पुरुष और 266 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा में कोरोना से पीड़ित 291 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 247 ऑक्सीजन सपोर्ट और 44 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 13 लाख 99 हजार 628 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 13 लाख 6 हजार 887 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 797 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 30 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.