ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934 - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19,934 हो गया है. जिनमें 13290 पुरुष और 6642 महिला शामिल हैं.

haryana coronavirus update 10 july
हरियाणा कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. हरियाणा के 22 जिलों में से 20 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा है. फरीदाबाद में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

शुक्रवार को मिले 565 नए मरीज

शुक्रवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 20 जिलों से मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4740 हो गया है. इन नए मरीजों में 111 गुरुग्राम, 68 महेंद्रगढ़, 66-66 रेवाड़ी और हिसार, 50 सोनीपत, 38 पानीपत, 27 अंबाला, 24-24 रोहतक और करनाल, 16 झज्जर और 15 पलवल में मिले हैं.

haryana coronavirus update 10 july
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

शुक्रवार को रिकवर हुए 394 मरीज

शुक्रवार को प्रदेश में 394 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 14,904 हो गया है. इन रिकवर मरीजों में सबसे ज्यादा 132 फरीदाबाद, 130 गुरुग्राम, 44 सोनीपत, 28 पलवल, 9-9 भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह में, 8 झज्जर और 7 करनाल में ठीक हुए हैं.

haryana coronavirus update 10 july
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े

अब तक 290 मरीजों की मौत

शुक्रवार को हरियाणा में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 290 हो गया है. जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत गुरुग्राम में 103 की हुई है. उसके बाद फरीदाबाद में 98, सोनीपत 20, रोहतक 13, करनाल 8, हिसार और पानीपत में 7-7, रेवाड़ी में 5 और अंबाला में 6, इसी प्रकार जींद, पलवल, भिवानी और झज्जर में 4-4 और फतेहाबाद में 1 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 73 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 57 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चलित स्प्रे मशीन पर दी जाएगी 50% सब्सिडी

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 3 लाख 52 हजार 343 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 26 हजार 679 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 730 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट घटकर 74.77 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 20 दिन में डबल हो रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. हरियाणा के 22 जिलों में से 20 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा है. फरीदाबाद में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

शुक्रवार को मिले 565 नए मरीज

शुक्रवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 20 जिलों से मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4740 हो गया है. इन नए मरीजों में 111 गुरुग्राम, 68 महेंद्रगढ़, 66-66 रेवाड़ी और हिसार, 50 सोनीपत, 38 पानीपत, 27 अंबाला, 24-24 रोहतक और करनाल, 16 झज्जर और 15 पलवल में मिले हैं.

haryana coronavirus update 10 july
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

शुक्रवार को रिकवर हुए 394 मरीज

शुक्रवार को प्रदेश में 394 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 14,904 हो गया है. इन रिकवर मरीजों में सबसे ज्यादा 132 फरीदाबाद, 130 गुरुग्राम, 44 सोनीपत, 28 पलवल, 9-9 भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह में, 8 झज्जर और 7 करनाल में ठीक हुए हैं.

haryana coronavirus update 10 july
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े

अब तक 290 मरीजों की मौत

शुक्रवार को हरियाणा में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 290 हो गया है. जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत गुरुग्राम में 103 की हुई है. उसके बाद फरीदाबाद में 98, सोनीपत 20, रोहतक 13, करनाल 8, हिसार और पानीपत में 7-7, रेवाड़ी में 5 और अंबाला में 6, इसी प्रकार जींद, पलवल, भिवानी और झज्जर में 4-4 और फतेहाबाद में 1 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 73 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 57 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चलित स्प्रे मशीन पर दी जाएगी 50% सब्सिडी

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 3 लाख 52 हजार 343 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 26 हजार 679 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 730 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट घटकर 74.77 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 20 दिन में डबल हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.