ETV Bharat / state

कोरोनाः जानिए हरियाणा के किस जिले में कितने मरीजों की हालत गंभीर है

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. 4718 एक्टिव केसों का इलाज अस्पतालों में जारी है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के कितने गंभीर मामले हैं. हेलथ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 55 ऐसे मरीज हैं जो बेहद नाजुक हालत में हैं, जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

haryana coronavirus critical patients on oxygen and ventilator support
haryana coronavirus critical patients on oxygen and ventilator support
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:53 PM IST

चंडीगढ़: अनलॉक-1 के बाद से हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़े हैं. हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालात ये हैं कि सिर्फ बुधवार को ही प्रदेश में 560 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि मंगलवार को ये संख्या 550 थी.

ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 55 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. इनमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद के 34 मरीज हैं. इन सभी 55 मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 40 मरीजों को ऑक्सीजन और 15 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

haryana coronavirus critical patients on oxygen and ventilator support
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

दो जिलों की हालत सबसे नाजुक

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद की हालत काफी नाजुक है. माना तो ये भी जा रहा है कि ये दोनों जिले हरियाणा के मुंबई बन सकते हैं. कहने का मतलब साफ है कि इन दोनों जिलों में ना तो कोरोना संक्रमण के आंकड़ें कम हो रहे हैं और ना ही कोरोना के कारण मौतों को सिलसिला रुक रहा है.

फरीदाबाद जिले में अभी तक 43 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में ये आंकड़ा 51 है. इन दो जिलों में अभी तक 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हौ चुकी है. ये भी बता दें कि इनमें से अधिकतर मौतें 65 वर्ष से ऊपर के लोगों की हुई है, जो और भी बीमारियों से पीड़ित थे.

हरियाणा में अभी तक 130 कोरोना के मरीज दम तोड़ चुके हैं. कहने का मतलब साफ है कि सिर्फ गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में 72% मौतें हुई हैं. दोनों जिलों में एक्टिव केसों की संख्या अभी 3146 है जिसमें से 34 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है.

किस जिले में कितने गंभीर मरीजों का हो रहा है इलाज ?

  • रोहतक पीजीआई में 10 (9 ऑक्सीजन सपोर्ट और 1 वेंटिलेटर)
  • बीपीएसडीएमसी सोनीपत में 3 ( तीनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • नलहड़ मेडिकल कॉलेज में 2 (दोनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार में 2 (दोनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • एसजीटी मेडिकल कॉलेज गुरुग्राम में 6 (सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में 17 (13 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर)
  • अल-फलाह मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में 3 ( तीनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना में 1 ( मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है)
  • वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर में 1 ( मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है)
  • मेडिरियोर अस्पताल मानेसर में 3 ( तीनों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)
  • फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में 3 ( तीनों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)
  • मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में 4 (चारों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)

हरियाणा में ठीक हुए 146 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 4718

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है. इसके अलावा 24 मरीज भिवानी से, 9 मरीज यमुनानगर, 3 मरीज पंचकूला और 2 मरीज पानीपत से सामनए आए हैं. वहीं 146 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.

चंडीगढ़: अनलॉक-1 के बाद से हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़े हैं. हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालात ये हैं कि सिर्फ बुधवार को ही प्रदेश में 560 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि मंगलवार को ये संख्या 550 थी.

ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 55 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. इनमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद के 34 मरीज हैं. इन सभी 55 मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 40 मरीजों को ऑक्सीजन और 15 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

haryana coronavirus critical patients on oxygen and ventilator support
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

दो जिलों की हालत सबसे नाजुक

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद की हालत काफी नाजुक है. माना तो ये भी जा रहा है कि ये दोनों जिले हरियाणा के मुंबई बन सकते हैं. कहने का मतलब साफ है कि इन दोनों जिलों में ना तो कोरोना संक्रमण के आंकड़ें कम हो रहे हैं और ना ही कोरोना के कारण मौतों को सिलसिला रुक रहा है.

फरीदाबाद जिले में अभी तक 43 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में ये आंकड़ा 51 है. इन दो जिलों में अभी तक 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हौ चुकी है. ये भी बता दें कि इनमें से अधिकतर मौतें 65 वर्ष से ऊपर के लोगों की हुई है, जो और भी बीमारियों से पीड़ित थे.

हरियाणा में अभी तक 130 कोरोना के मरीज दम तोड़ चुके हैं. कहने का मतलब साफ है कि सिर्फ गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में 72% मौतें हुई हैं. दोनों जिलों में एक्टिव केसों की संख्या अभी 3146 है जिसमें से 34 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है.

किस जिले में कितने गंभीर मरीजों का हो रहा है इलाज ?

  • रोहतक पीजीआई में 10 (9 ऑक्सीजन सपोर्ट और 1 वेंटिलेटर)
  • बीपीएसडीएमसी सोनीपत में 3 ( तीनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • नलहड़ मेडिकल कॉलेज में 2 (दोनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार में 2 (दोनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • एसजीटी मेडिकल कॉलेज गुरुग्राम में 6 (सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में 17 (13 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर)
  • अल-फलाह मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में 3 ( तीनों मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं)
  • एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना में 1 ( मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है)
  • वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर में 1 ( मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है)
  • मेडिरियोर अस्पताल मानेसर में 3 ( तीनों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)
  • फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में 3 ( तीनों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)
  • मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में 4 (चारों मरीज वेंटिलेटर पर हैं)

हरियाणा में ठीक हुए 146 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 4718

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है. इसके अलावा 24 मरीज भिवानी से, 9 मरीज यमुनानगर, 3 मरीज पंचकूला और 2 मरीज पानीपत से सामनए आए हैं. वहीं 146 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.