चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां शुक्रवार को प्रदेश में 1884 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि शनिवार को 1409 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में 22 लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक प्रदेश में 74,272 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2289 मरीज शनिवार को मिले. शनिवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 284, पानीपत में 226, गुरुग्राम में 265, करनाल में 238, अंबाला में 160, पंचकूला में 142, हिसार में 112 और कुरुक्षेत्र से 100 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 14911 एक्टिव केस हो गए हैं.
शनिवार को प्रदेश में 1409 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58,580 हो गई है. शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों में 218 फरीदाबाद, 197 पानीपत, 115 गुरुग्राम, 112 रेवाड़ी, 110 सोनीपत, 103 अंबाला, 98 करनाल और 63 सिरसा से हैं. शनिवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 78.87 प्रतिशत रहा.
अब तक 781 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 871 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शनिवार को 22 मरीजों की मौत हुई. शनिवार को मरने वालों में 2 गुरुग्राम, 2 अंबाला, 2 करनाल, 2 हिसार, 3 पंचकूला, 3 कुरुक्षेत्र, 2 यमुनानगर, 1 रोहतक, 1 पलवल, 1 भिवानी, 1 सिरसा, 1 फतेबादाद और 1 कैथल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 551 पुरुष और 230 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 241 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 202 ऑक्सीजन सपोर्ट और 39 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 12 लाख 68 हजार 518 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 11 लाख 87 हजार 623 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 623 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 33 दिन हो गया है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में इतने प्रतिशत लोगों को कोरोना होने पर पता भी नहीं चला, खुद ही हो गए ठीक