चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को प्रदेश में जहां 480 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को हरियाणा में 412 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है.
412 नए मामलों के आने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,635 हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4918 हो गई है. बता दें कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.25% है.
हरियाणा में कोरोना से 160 मरीजों की मौत
रविवार को हरियाणा में कोरोना के कारण 11 मरीजों ने दम तोड़ा. जिसके बाद अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 160 पहुंच गया है. हरियाणा में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की मौत ज्यादा हुई हैं. अब तक 109 पुरुष कोरोना के सामने दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं 51 महिलाओं की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.
रविवार को 429 मरीज हुए डिस्चार्ज
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 429 मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,557 है. हरियाणा में 52.25% रिकवरी रेट के साथ कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. ये भी बता दें कि हरियाणा में अब 67 ऐसे मरीज हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 46 मरीजों को ऑक्सीजन और 21 कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
प्रदेश में अब तक 2 लाख 17 हजार 779 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 2,01984 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 178 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 52.25% हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 5.00% हो गया है.
ये भी पढ़ें- हिसार में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मिले 17 नए पॉजिटिव केस