चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 98.13 फीसदी पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी. रविवार को सबसे ज्यादा 63 मरीज गुरुग्राम से सामने आए.
3 जिलों में नहीं मिला कोरोना संक्रमित केस
इसके अलावा करनाल से 45, कैथल से 38, पंचकूला से 30, कुरुक्षेत्र से 29, अंबाला से 29, यमुनानगर से 25, जींद से 13, फरीदाबाद से 12 और भिवानी से 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. राहत की बात ये रही कि रेवाड़ी, फतेहाबाद और नूंह से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला.
बता दें, हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को सूबे में 172 मरीज ठीक हुए हैं. जिससे सूबे का रिकवरी रेट 98.18 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.
ये भी पढे़ं- JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला
गुरुग्राम से 51, करनाल से 35, कुरुक्षेत्र से 17, पंचकूला से 15, फरीदाबाद से 9, अंबाला से 17, सिरसा से 5, सोनीपत से 4, हिसार से 4 और भिवानी से 1 मरीज ठीक हुआ. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 57,96,997 कोरोना सैंपल लिए हैं, जिनमें से 55,21,598 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 2,72,520 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढे़ं- दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक