ETV Bharat / state

हरियाणा में मिले 590 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट हुआ 96.50 प्रतिशत - haryana corona active case

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 590 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से काफी कम हो रही है. जहां पहले रोजाना हजार से दो हजार मामले सामने आते थे. वहीं अब 500 से 700 के बीच में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 590 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को सूबे में सबसे ज्यादा 151 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 98, हिसार से 33, पंचकूला से 34, यमुनानगर से 35, कुरुक्षेत्र से 25, झज्जर से 29, पलवल से 20, सोनीपत से 22, अंबाला से 25, पानीपत से 20, करनाल से 24 और रोहतक से 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,079 हो गई है.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को सूबे में 1,075 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट सुधरकर 96.54 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 283 गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद से 165, रोहतक से 109, जींद से 63, सोनीपत से 55, करनाल से 40, हिसार से 50, पानीपत से 36, पंचकूला से 47 और यमुनानगर से 24 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढे़ं- किसान किसी के बहकावे में ना आएं, प्रधानमंत्री मोदी का साथ दें: रतनलाल कटारिया

हरियाणा में शनिवार को 13 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2816 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1911 पुरुष, 904 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. शनिवार को मरने वाले मरीजों में यमुनानगर से 3, सोनीपत से 2, अंबाला से 2, झज्जर से 2, फरीदाबाद से 1, हिसार से 1, महेंद्रगढ़ से 1 और फतेहाबाद से 1 मरीज की मौत हुई.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

इस समय 213 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 191 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 41,82,937 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 39,16,941 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8,929 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 80 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से काफी कम हो रही है. जहां पहले रोजाना हजार से दो हजार मामले सामने आते थे. वहीं अब 500 से 700 के बीच में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 590 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को सूबे में सबसे ज्यादा 151 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 98, हिसार से 33, पंचकूला से 34, यमुनानगर से 35, कुरुक्षेत्र से 25, झज्जर से 29, पलवल से 20, सोनीपत से 22, अंबाला से 25, पानीपत से 20, करनाल से 24 और रोहतक से 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,079 हो गई है.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को सूबे में 1,075 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट सुधरकर 96.54 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 283 गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद से 165, रोहतक से 109, जींद से 63, सोनीपत से 55, करनाल से 40, हिसार से 50, पानीपत से 36, पंचकूला से 47 और यमुनानगर से 24 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढे़ं- किसान किसी के बहकावे में ना आएं, प्रधानमंत्री मोदी का साथ दें: रतनलाल कटारिया

हरियाणा में शनिवार को 13 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2816 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1911 पुरुष, 904 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. शनिवार को मरने वाले मरीजों में यमुनानगर से 3, सोनीपत से 2, अंबाला से 2, झज्जर से 2, फरीदाबाद से 1, हिसार से 1, महेंद्रगढ़ से 1 और फतेहाबाद से 1 मरीज की मौत हुई.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

इस समय 213 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 191 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 41,82,937 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 39,16,941 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 8,929 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 80 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.