ETV Bharat / state

मंगलवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 7,774 नए केस, 124 संक्रमितों ने गंवाई जान

मंगलवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 7,774 पॉजिटिव केस मिले. वहीं इसके दोगुना मरीज कोरोना से ठीक हुए. मंगलवार को भी रिकवरी रेट में काफी सुधार आया. प्रदेश का रिकवरी रेट 87.18 से बढ़कर 88.33 फीसदी हो गया है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 3 मई से लॉकडाउन लगा हुआ है और अब इसका असर भी दिखने लगा है. हरियाणा में कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो मंगलवार को हरियाणा में कोरोना के 7,774 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 14,897 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,161 से घटकर 75,947 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना के 1,247 केस मिले. सिरसा में 691, हिसार में 630, फरीदाबाद में 429, सोनीपत में 408, करनाल में 377, रोहतक में 325 और पंचकूला में 270 संक्रमितों की पुष्टि हुई.

ये भी पढे़ं- पानीपत: दो दिन पहले सीएम ने जिस कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, वहां जाना नहीं चाहते मरीज़

मंगलवार को प्रदेशभर में कोरोना से 124 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. सबसे ज्यादा 14 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसका अलावा करनाल में 10, हिसार में 10, जींद में 9 फरीदाबाद में 8, अंबाला में 8, भिवानी में 7, चरखी दादरी में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5 और पंचकूला में 2 मरीजों की मौत हुई. अब तक प्रदेश में कोरोना से 6,923 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में अब तक 80,09,814 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 87.18 से बढ़कर 88.33 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,454 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये भी पढे़ं- ब्लैक फंगस: हरियाणा के इस जिले में बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉइड्स दवाइयां देने पर बैन

चंडीगढ़: हरियाणा में 3 मई से लॉकडाउन लगा हुआ है और अब इसका असर भी दिखने लगा है. हरियाणा में कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो मंगलवार को हरियाणा में कोरोना के 7,774 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 14,897 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.

haryana coronavirus case latest update
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन.

सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,161 से घटकर 75,947 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना के 1,247 केस मिले. सिरसा में 691, हिसार में 630, फरीदाबाद में 429, सोनीपत में 408, करनाल में 377, रोहतक में 325 और पंचकूला में 270 संक्रमितों की पुष्टि हुई.

ये भी पढे़ं- पानीपत: दो दिन पहले सीएम ने जिस कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, वहां जाना नहीं चाहते मरीज़

मंगलवार को प्रदेशभर में कोरोना से 124 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. सबसे ज्यादा 14 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसका अलावा करनाल में 10, हिसार में 10, जींद में 9 फरीदाबाद में 8, अंबाला में 8, भिवानी में 7, चरखी दादरी में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5 और पंचकूला में 2 मरीजों की मौत हुई. अब तक प्रदेश में कोरोना से 6,923 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में अब तक 80,09,814 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 87.18 से बढ़कर 88.33 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,454 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये भी पढे़ं- ब्लैक फंगस: हरियाणा के इस जिले में बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉइड्स दवाइयां देने पर बैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.