चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 327 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3281 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.
हरियाणा में नए कोरोना संक्रमित मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 327 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 215 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उसके बाद फरीदाबाद से 35 और रोहतक में गुरुवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 2134 हो गई है.
गुरुवार को प्रदेश में कुल 34 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें से 4 पलवल जिले, 4 गुरुग्राम में, 5 पानीपत, एक फतेहाबाद, 7 हिसार, 8 रेवाड़ी और 5 मरीज करनाल में ठीक हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों का डबल होने का आकंड़ा भी बढ़ा है. अब प्रदेश में हर 6 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डबल हो रही है. वहीं अबतक 24 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.