चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 896 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 पार थी. वहीं प्रदेश में अब तक करीब 153971 लोग सर्विलांस पर लिए जा चुके हैं.
अब तक प्रदेश में 48936 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 896 मरीज मंगलवार को मिले. मंगलवार को 99 फरीदाबाद, 98 गुरुग्राम, 116 पानीपत, 95 करनाल, 81 रेवाड़ी, 63 अंबाला और 55 रोहतक में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7081 हो गई है.
मंगलवार को प्रदेश में 688 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होन से प्रदेश मे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41298 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 124 फरीदाबाद, 107 रोहतक, 74 अंबाला, 70 पानीपत, 55 गुरुग्राम और 53 सोनीपत में ठीक हुए. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 84.39 प्रतिशत हो गया है.
अब तक 557 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 557 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 7 की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4 करनाल, 1 फरीदाबाद, 1 रोहतक और 1 पानीपत से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 396 पुरुष और 161 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 155 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 136 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-हिसार हवाई अड्डे को लेकर डिप्टी सीएम की हाई लेवल मीटिंग, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8 लाख 67 हजार 458 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 8 लाख 12 हजार 490 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 32 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 32 दिन हो गया है.