चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा में 797 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हजार पार हो गई.
बुधवार को मिले 797 मरीजों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद 113, सिरसा में 100, गुरुग्राम में 98, अंबाला में 65 और महेंद्रगढ़ में 60 मिले हैं. बुधवार तक प्रदेश में 44 हजार 24 मरीज मिले हैं. वहीं अच्छी संख्या में मरीज ठीक भी हुए. प्रदेश में इस समय 6827 एक्टिव मरीज हैं.
बुधवार तक प्रदेश में 36 हजार 694 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें 612 बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में 162 फरीदाबाद, 82 गुरुग्राम, 69 पंचकूला और 50 अंबाला में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर 83.35 प्रतिशत हो गई है.
अब तक 503 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 503 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 3 की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद और 1 गुरुग्राम से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 359 पुरुष और 144 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 156 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 132 ऑक्सीजन सपोर्ट और 24 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-पंजाब के स्पीकर को हरियाणा के स्पीकर का जवाब, 'अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'
बता दें कि प्रदेश में अब तक 7 लाख 86 हजार 839 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 7 लाख 36 हजार 914 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 901 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 29 दिन में डबल हो रहे हैं.