चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. सोमवार को हरियाणा के 22 में से 20 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मात्र पलवल और महेंद्रगढ़ जिले बचे हैं, जहां पर कोरोना को कोई मरीज नहीं मिला.
सोमवार को प्रदेश में 794 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार 429 हो गई है. सोमवार के मिले इन मरीजों में 154 फरीदाबाद, 84 अंबाला, 72 पानीपत, 71 रेवाड़ी, 59 पंचकूला और 57 गुरुग्राम में मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6448 हो गई है.
साथ ही सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. सोमवार को प्रदेश में 711 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के रिकवर होने से प्रदेश में 35 हजार 492 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें सोमवार को 152 रोहतक, 135 रेवाड़ी, 104 फरीदाबाद, 63 गुरुग्राम और 59 पंचकूला में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर 83.65 प्रतिशत हो गई है.
अब तक 489 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 489 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 6 की मौत हुई. सोमवार को मरने वाले मरीजों में 3 रेवाड़ी, 2 पानीपत और 1 फरीदाबाद से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 350 पुरुष और 139 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 136 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 114 ऑक्सीजन सपोर्ट और 22 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-हम उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती कोरोना वैक्सीन लाएंगे : भारत बायोटेक
बता दें कि प्रदेश में अब तक 7 लाख 53 हजार 945 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 7 लाख 5 हजार 790 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 726 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 29 दिन में डबल हो रहे हैं.