चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19 है. जिनमें से सबसे ज्यादा 10 मरीज गुरुग्राम में हैं. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुग्राम के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सरकार ने तत्परता दिखाते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया था, लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब हरियाणा भी 31 दिन तक लॉकडाउन रहेगा.
हरियाणा के इन जिलों में मरीजों की संख्या
जिला | मरीज |
गुरुग्राम | 10 |
फरीदाबाद | 02 |
पानीपत | 04 |
पलवल | 01 |
पंचकूला | 01 |
सोनीपत | 01 |
बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक करीब 24 हजार लोगों की जान ले चुका है. वहीं करीब 5 लाख 32 हजार लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी अबतक 19 लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है. देश के आगे इस कोरोना वायरस की बीमारी भयाभय होती जा रही है. अगर ऐसे ही रहा तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं..
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा बनाने में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. इससे बचाव का मात्र एक ही उपाय है कि लोग अपने-अपने घरों में बैंठे. सड़कों पर ना निकलें. जब तक कोरोना वायरस की चैन को नहीं तोड़ा जाता इससे बचना मुश्किल है.