चंडीगढ़: भारत सरकार ने फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बैठक में ये फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ड्राई रन में राज्यों को अपने कुछ शहरों का चुनाव करना होगा. इन्हीं शहरों में वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देना होगा.
पंचकूला में होग ड्राई रन
वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार हरियाणा के पंचकूला जिले से ड्राई रन की शुरूआत कर रही है. वैक्सीन इन केंद्रों पर लगाई जाएगी.
- सीएचसी रायपुर रानी
- पीएचसी कोट
- सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-8
- सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-4
चंडीगढ़ में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32
- गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16
- मणीमाजर सिविल हॉस्पिटल
ये पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सिरसा में तैयारियां पूरी, अब ट्रेनिंग होगी शुरू
क्या होता है ड्राई रन?
कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. इसे हम एक तरह से वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल कह सकते हैं.