ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का टारगेट से ज्यादा हुआ टीकाकरण, इतने स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन - haryana corona vaccination

25 जनवरी, 2021 तक हरियाणा में 1,05,401 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का टीकाकरण किया गया है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 25 जनवरी, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया.

corona vaccination
corona vaccination
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:25 PM IST

चंडीगढ़: कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण के प्रभावी क्रियान्वयन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 25 जनवरी, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया. इसके तहत 25 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने 33,215 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई.

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में हरियाणा अग्रणी राज्यों में से एक है. जिसमें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 30,000 से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

33,215 हेल्थ कर्मियों को लगे टीके

उन्होंने कहा कि ये बहुत ही संतोष की बात है कि हरियाणा ने 25 जनवरी तक 30,000 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 33,215 कर्मियों को टीके लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सभी पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) के कोविड-19 टीकाकरण को पूरा करने के लिए तैयार है. सिवाय उन लोगों के जिन्हें दिशानिर्देश के अनुसार टीका नहीं लगाया जा सकता है.

इस प्रकार, 25 जनवरी तक हरियाणा में 1,05,401 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का टीकाकरण किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में सभी पंजीकृत और पात्र लाभार्थियों को टीका लगाया जाएग.। कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अरोड़ा ने कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से संभाल रहा है और आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई के 150 Dentist लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

चंडीगढ़: कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण के प्रभावी क्रियान्वयन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 25 जनवरी, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया. इसके तहत 25 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने 33,215 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई.

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में हरियाणा अग्रणी राज्यों में से एक है. जिसमें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 30,000 से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

33,215 हेल्थ कर्मियों को लगे टीके

उन्होंने कहा कि ये बहुत ही संतोष की बात है कि हरियाणा ने 25 जनवरी तक 30,000 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 33,215 कर्मियों को टीके लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सभी पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) के कोविड-19 टीकाकरण को पूरा करने के लिए तैयार है. सिवाय उन लोगों के जिन्हें दिशानिर्देश के अनुसार टीका नहीं लगाया जा सकता है.

इस प्रकार, 25 जनवरी तक हरियाणा में 1,05,401 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का टीकाकरण किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में सभी पंजीकृत और पात्र लाभार्थियों को टीका लगाया जाएग.। कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अरोड़ा ने कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से संभाल रहा है और आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई के 150 Dentist लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.