चंडीगढ़: मंगलवार दोपहर तक हरियाणा में 137 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4991 पहुंच गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 हो गई है. वहीं आज दो कोरोना मरीज की मौत भी हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 41 हो गया है.
आज भी सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से ही सामने आए हैं. आज दोपहर तक गुरुग्राम से 67 नए एक्टिव कोरोना केस मिले हैं. वहीं फरीदाबाद से 41नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा 11 मरीज जींद, 7 भिवानी, 5 रेवाड़ी, 2-2 मामले पंचकूला और कुरुक्षेत्र, जबकि 1-1 नए कोरोना मरीज फतेहाबाद और पानीपत से सामने आए हैं.
वहीं आज रोहतक और फरीदाबाद में 1-1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है. इसके अलावा आज 13 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर भी लौटे हैं. ठीक हुए सभी मरीज फरीदाबाद के रहने वाले हैं. जिन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, गुरुग्राम CMO का होगा तबादला- सूत्र
अगर बात गुरुग्राम की करें तो आज मिले 67 कोरोना मरीजों के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 2232 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1644 पहुंच गया है. अबतक गुरुग्राम से 579 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. पिछले सिर्फ 8 दिनों में गुरुग्राम से करीब 1300 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भी गुरुग्राम से 243 नए कोरोना केस सामने आए थे.