चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना बम फूट पड़ा है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को जारी हुए ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एक बार फिर 24 घंटे के अंदर 243 नये पॉजिटिव केस सामने आ गये. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल केस 951 हो गये हैं. हलांकि मंगलवार को हुई एक मौत को छोड़ दें तो किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है.
हरियाणा का गुरुग्राम जिला अभी भी हॉट स्पॉट बना हुआ है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. बुधवार को जारी किये गये स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुग्राम में 140 नये संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही गुरुग्राम में कोरोना के कुल केस 500 हो गये हैं. गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद जिले में 38 नये मामले मिले. फरीदाबाद में कोरोना के कुल एक्टिव केस 168 हो गये हें. गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा केस के मामले में पंचकूला तीसरे नंबर पर है. पंचकूला में कुल कोरोना केस 100 पहुंच गये हैं, जिनमें से 16 केस बुधवार को नये मिले हैं.
हरियाणा के बाकी जिलों में कोरोना की बात करें तो करनाल में 10, अंबाला में 11, यमुनानगर में 13, सोनीपत में 4, पानीपत में 2, रोहतक में 4, कुरुक्षेत्र में 3 और झज्जर में 2 नये संक्रमण के केस पाये गये. लगातार बढ़ते केसों के साथ ही हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी दर भी बढ़ गई है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.77 है. कुल 3760 सैंपल लिये गये. इनमें से 243 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ा कोरोना का कहर, यमुनानगर में एक मरीज की मौत, 840 हुए कुल केस