ETV Bharat / state

शनिवार दोपहर तक मिले 243 नए कोरोना मरीज, सोनीपत से सबसे ज्यादा 81 पॉजिटिव केस - हरियाणा कोरोना कुल केस

शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 81 कोरोना मरीज सोनीपत से सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16,246 हो गई है.

haryana corona update 4 july morning
शनिवार दोपहर तक मिले 243 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 16,246 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से 4253 एक्टिव मरीज हैं.

शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 81 कोरोना मरीज सोनीपत से सामने आए हैं. इसके अलावा 75 मरीज गुरुग्राम, 41 मरीज भिवानी, 8 मरीज नूंह, 7 मरीज झज्जर और 5 मरीज पानीपत से सामने आए हैं.

haryana corona update 4 july morning
शनिवार दोपहर तक मिले 243 नए कोरोना मरीज

शनिवार दोपहर तक 47 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 11,738 हो गई है. आज ठीक हुए मरीजों में 39 सोनीपत, 4 नूंह, 3 पंचकूला और 1 पानीपत के रहने वाले हैं.

haryana corona update 4 july morning
हरियाणा में 4253 एक्टिव मरीज

प्रदेश में शनिवार दोपहर तक कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अबतक 255 मरीजों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 87, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल में 8-8, पानीपत-हिसार में 7-7 पानीपत और रेवाड़ी में 5 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 58 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन स्पोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा में 75.98 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 10514 मीट्रिक टन से ज्यादा चने की खरीद हुई'

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 93 हजार 282 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 71 हजार 216 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 820 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 73.06 प्रतिशत से घटकर 72.25% हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 18 दिन हो गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 16,246 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से 4253 एक्टिव मरीज हैं.

शनिवार दोपहर तक प्रदेश में 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 81 कोरोना मरीज सोनीपत से सामने आए हैं. इसके अलावा 75 मरीज गुरुग्राम, 41 मरीज भिवानी, 8 मरीज नूंह, 7 मरीज झज्जर और 5 मरीज पानीपत से सामने आए हैं.

haryana corona update 4 july morning
शनिवार दोपहर तक मिले 243 नए कोरोना मरीज

शनिवार दोपहर तक 47 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 11,738 हो गई है. आज ठीक हुए मरीजों में 39 सोनीपत, 4 नूंह, 3 पंचकूला और 1 पानीपत के रहने वाले हैं.

haryana corona update 4 july morning
हरियाणा में 4253 एक्टिव मरीज

प्रदेश में शनिवार दोपहर तक कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अबतक 255 मरीजों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 87, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल में 8-8, पानीपत-हिसार में 7-7 पानीपत और रेवाड़ी में 5 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 58 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन स्पोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा में 75.98 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 10514 मीट्रिक टन से ज्यादा चने की खरीद हुई'

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 93 हजार 282 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 71 हजार 216 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 820 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 73.06 प्रतिशत से घटकर 72.25% हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 18 दिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.