ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: 24 घंटे में आये 68 नये केस, सोमवार को करीब 25 गुना बढ़ी बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या - Haryana Corona Bulletin

हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. प्रतिदिन 50 से ज्यादा कोरोना के नये एक्टिव मामले (Corona Positive Cases in Haryana) सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ ही बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी सोमवार को करीब 25 गुना बढ़ गई.

Total Corona Cases in Haryana
Haryana Corona Update
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 11:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले 15 दिन में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. एक महीना पहले फरवरी में हरियाणा के 21 जिले कोरोना मुक्त हो गये थे और केवल गुरुग्राम जिले में महज 15 पॉजिटिव केस रह गये थे. वहीं अब 24 घंटे में ही 50 से ज्यादा नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 27 मार्च को कोरोना के कुल 68 नये केस सामने आये. इनमें से सबसे ज्यादा 46 मामले गुरुग्राम जिले से हैं और 10 केस फरीदाबाद से हैं. इसके अलावा करनाल से 1, पानीपत से 3, यमुनानगर से 4, जींद, रेवाड़ी, झज्जर और पलवल जिलों से 1-1 पॉजिटिव मामले मिले हैं. 27 मार्च को आये 68 नये मामलों के बाद हरियाणा में कोरोना के कुल केस 257 हो चुके हैं. सोमवार को 31 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये. 26 मार्च को भी प्रदेश में 53 नये केस मिले थे.

Haryana Corona Update
हरियाणा में जिलावार कोरोना के केस.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग भी खौफ में आ गये हैं. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी अचानक करीब 25 गुना बढ़ गई है. रविवार को जहां केवल 64 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई थी वहीं सोमवार को ये संख्या बढ़कर 1577 हो गई. जबकि कोरोना की दूसरी डोज रविवार को केवल 27 लोगों ने लगवाई थी जबकि सोमवार को 697 लोगों को लगाई गई.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े.

रविवार को कोविड वैक्सीन का पहला डोज महज 9 लोगों ने लगवाई थी. सोमवार को 158 लोगों ने पहली डोज लगवाई. यानि साफ कहा जा सकता है कि पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही लोगों में कोरोना का खौफ भी एक बार फिर बढ़ने लगा है. हलांकि हाल के दिनों में हरियाणा में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 97 प्रतिशत है. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 46 हजार 214 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में मिले 53 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले 15 दिन में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. एक महीना पहले फरवरी में हरियाणा के 21 जिले कोरोना मुक्त हो गये थे और केवल गुरुग्राम जिले में महज 15 पॉजिटिव केस रह गये थे. वहीं अब 24 घंटे में ही 50 से ज्यादा नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 27 मार्च को कोरोना के कुल 68 नये केस सामने आये. इनमें से सबसे ज्यादा 46 मामले गुरुग्राम जिले से हैं और 10 केस फरीदाबाद से हैं. इसके अलावा करनाल से 1, पानीपत से 3, यमुनानगर से 4, जींद, रेवाड़ी, झज्जर और पलवल जिलों से 1-1 पॉजिटिव मामले मिले हैं. 27 मार्च को आये 68 नये मामलों के बाद हरियाणा में कोरोना के कुल केस 257 हो चुके हैं. सोमवार को 31 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये. 26 मार्च को भी प्रदेश में 53 नये केस मिले थे.

Haryana Corona Update
हरियाणा में जिलावार कोरोना के केस.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग भी खौफ में आ गये हैं. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी अचानक करीब 25 गुना बढ़ गई है. रविवार को जहां केवल 64 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई थी वहीं सोमवार को ये संख्या बढ़कर 1577 हो गई. जबकि कोरोना की दूसरी डोज रविवार को केवल 27 लोगों ने लगवाई थी जबकि सोमवार को 697 लोगों को लगाई गई.

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े.

रविवार को कोविड वैक्सीन का पहला डोज महज 9 लोगों ने लगवाई थी. सोमवार को 158 लोगों ने पहली डोज लगवाई. यानि साफ कहा जा सकता है कि पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही लोगों में कोरोना का खौफ भी एक बार फिर बढ़ने लगा है. हलांकि हाल के दिनों में हरियाणा में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 97 प्रतिशत है. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 46 हजार 214 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में मिले 53 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

Last Updated : Mar 28, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.