चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. कह सकते हैं कि अगर नई लहर नहीं आई तो अब हरियाणा कोरोना फ्री होने वाला है. हलांकि प्रदेश के दो जिले अभी भी ऐसे हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. प्रदेश में गुरुवार को भी 3 नए केस मिले हैं. गुरुग्राम में गुरुवार को 2 और फरीदाबाद में एक नया केस सामने आया.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कोविड सैंपलिंग का कार्य जारी है. विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में 2 हजार 520 लोगों के सैंपल लिए हैं. हरियाणा में अभी कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. हरियाणा के 22 जिलों में से 20 जिले पूरी तरह कोविड फ्री हो चुके हैं. इन जिलों में कोविड के नए केस सामने नहीं आ रहे हैं.
गुरुग्राम में गुरुवार को दो नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही गुरुग्राम में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि गुरुग्राम में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 99.65 है और कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई है. वहीं फरीदाबाद में गुरुवार को मिले एक नए केस के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है.
पढ़ें: Haryana Budget 2023: जानिए सरकार के पास कहां से आता है बजट का पैसा और कैसे होता है खर्च
हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा जारी किए गए डेली बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को 371 लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाई गई. इनमें से 48 लोगों को पहली डोज और 83 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. प्रदेश में अच्छी बात यह है कि यहां शत प्रतिशत लोगों ने पहली डोज लगवा ली है. कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले यह सभी व्यस्क हैं. वहीं दूसरी डोज के प्रति लोगों में उदासीनता नजर आ रही है. अभी तक केवल 88 प्रतिशत लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है.
पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो का एक भी विधायक नहीं आएगा: अजय चौटाला
कोविड प्रिकॉशन डोज की स्थिति: हरियाणा में गुरुवार को 240 लोगों ने कोविड की प्रिकॉशन डोज लगवाई है. प्रदेश की बात की जाए, तो अभी तक 19 लाख 92 हजार 952 लोग हरियाणा में कोविड की प्रिकॉशन डोज लगवा चुके हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत है. हरियाणा में गुरुवार तक 13 एक्टिव केस मिले हैं. वहीं कुल केस की बात की जाए तो प्रदेश में अभी तक 10 लाख 56 हजार 716 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 10 हजार 714 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.