चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या रोजाना उतार-चढ़ाव दिख रहा है. मंगलवार को प्रदेशभर से 43 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 234 हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के 7 जिलों से नए केस मिले हैं.
इनमें सबसे ज्यादा 23 मरीज गुरुग्राम (gurugram New Corona Cases) से सामने आए हैं. इसके अलावा 8 मरीज पंचकूला से, 6 मरीज फरीदाबाद से, 3 मरीज करनाल से और 1-1 मरीज सिरसा, यमुनानगर और झज्जर से मिले हैं. प्रदेश में कुल 15 जिले ऐसे हैं, जहां मंगलवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. मंगलवार को साइबर सिटी में 23 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 10 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 112 है.
वहीं मंगलवार को प्रदेशभर से 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. यहां ये भी बता दें कि हरियाणा के 6 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. हिसार, महेंद्रगढ़, जींद, फतेहाबाद, चरखी दादरी और नूंह जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 62 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला हरियाणा का पहला जिला बना गुरुग्राम, सभी लोगों को लगी दोनों डोज
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 42 लाख 79 हजार 392 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 15 लाख 77 हजार 553 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंगलवार को पहली डोज 41 हजार 262 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 1 लाख 56 हजार 656 लोगों को लगी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App