चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात रविवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 339 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4,661 रह गई है.
रविवार को सबसे ज्यादा 33 मरीज सिरसा से सामने आए हैं. इसके अलावा 31 मरीज पलवल, 29 मरीज फतेहाबाद, 26 मरीज हिसार और 11 मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है.
रविवार को गुरुग्राम से 19 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 377 रह गई है. 24 घंटों में गुरुग्राम से 53 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. रविवार को पूरे प्रदेश से कुल 821 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 129 मरीज अकेले जींद से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए: खबर का असर: प्रवासी मजदूरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आने पर होगी टेस्टिंग
रविवार को कोरोना से 43 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबिक शनिवार को 45 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा था. रविवार को सबसे ज्यादा 6-6 मौतें पानीपत और हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 5 मौतें सिरसा, 4-4 मौतें भिवानी और यमुनानगर में हुई हैं. चरखी दादरी, नूंह, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, करनाल, सोनीपत और फरीदाबाद ऐसे जिले हैं, जहां रविवार को एक भी कोरोना मरीज ने दम नहीं तोड़ा. कोरोना से अबतक हरियाणा में 8,992 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट, अनलॉक के बाद भी नहीं सुधरे हालात
बता दें कि हरियाणा में चरखी दादरी, नूंह, पलवल, झज्जर और सोनीपत ऐसे जिलें हैं. जहां एक्टिव केस 100 से भी कम बचे हैं. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 95,38,624 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.22 फीसदी हो गया है.