चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. मंगलवार को इस साल के सबसे ज्यादा 3845 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि सोमवार को प्रदेश से 3818 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी.
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 998 कोरोना केस अकेले गुरुग्राम से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 417 फरीदाबाद, 324 करनाल, 143 कुरुक्षेत्र, 115 जींद, 121 हिसार और 137 कोरोना मरीज अंबाला से सामने आए हैं. हालांकि राहत की बाद ये है कि मंगलवार को प्रदेश से 2,109 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट घटकर 91.53 फीसदी पर पहुंच गया है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 66,52,932 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,24,544 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 316 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.