ETV Bharat / state

हरियाणा में 136 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 99 जमाती शामिल - कोरोना वायरस हरियाणा

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. आज कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. एक कैथल से और दो पंचकूला से कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं.

haryana-corona-positive-update
कैथल में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है, जबकि प्रदेश में 136 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.

पंचकूला से दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दोनों युवक जमाती हैं और निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे.

जिला कुल मामले अभी संक्रमित अब तक ठीक हुए मौत संक्रमित जमाती
पलवल282701026
फरीदाबाद 28262018
गुरुग्राम32239014
भिवानी 22002
चरखी दादरी11001
कैथल 22001
पानीपत40400
अंबाला33000
नूंह 38380035
हिसार10100
रोहतक10110
करनाल54010
पंचकूला44000
सिरसा 33000
सोनीपत21100
फतेहाबाद11000
कुल156136182 99

वही कैथल में अब मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. अब 9 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. ये बच्चा जिस मदरसे में पढ़ता है, उसकी दीवार इससे पहले मिले कोरोना मरीज के घर से लगती है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है, जबकि प्रदेश में 136 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.

पंचकूला से दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दोनों युवक जमाती हैं और निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे.

जिला कुल मामले अभी संक्रमित अब तक ठीक हुए मौत संक्रमित जमाती
पलवल282701026
फरीदाबाद 28262018
गुरुग्राम32239014
भिवानी 22002
चरखी दादरी11001
कैथल 22001
पानीपत40400
अंबाला33000
नूंह 38380035
हिसार10100
रोहतक10110
करनाल54010
पंचकूला44000
सिरसा 33000
सोनीपत21100
फतेहाबाद11000
कुल156136182 99

वही कैथल में अब मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. अब 9 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. ये बच्चा जिस मदरसे में पढ़ता है, उसकी दीवार इससे पहले मिले कोरोना मरीज के घर से लगती है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.