नई दिल्ली/चंडीगढ़: बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस पार्टी की ओर से बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. अब दिल्ली में कांग्रेस की ओर से 3 अक्टूबर को होने वाली बैठक अब 4 क्टूबर को होगी. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में बरोदा उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. किसको टिकट दी जाएगी और चुनाव प्रचार का शेड्यूल क्या रहेगा, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बरोदा उप चुनाव के लिए टिकट पाने के इच्छुक दावेदार 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हरियाणा कांग्रेस के दिल्ली कैंप ऑफिस में आवेदन भेज सकते हैं.
इस समय कांग्रेस ने कृषि कानूनों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. 6 अक्टूबर को राहुल गांधी पंजाब से पिहोवा होते हुए हरियाणा में रैली करेंगे. इस रैली को लेकर भी कांग्रेस इस बैठक में रणनीति बनाएगी. जबकि गृहमंत्री की ओर से पहले ही कह दिया गया है कि हरियाणा का माहौल खराब करने वाले को किसी में प्रदेश में एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-बरोदा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग
बता दें कि, बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इसी को लेकर बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इस चुनाव में बीजेप-जेजेपी गठबंधन अपना कॉमन उम्मीदवार उतार सकती है.