चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतर चुकी है. पार्टी ने 90 उम्मीदवारों के लिए जहां 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. वहीं अब पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रवक्ताओं की सूची भी जारी कर दी है.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बजरंग गर्ग को चीफ प्रवक्ता नियुक्त किया है. इसके इलावा कांग्रेस ने 4 और प्रक्ताओं की सूची तैयार की है.
ये हैं हरियाणा कांग्रेस के चार प्रवक्ता
- केवर धींगरा, चंडीगढ़
- वेद प्रकाश विद्रोही, रेवाड़ी
- मुकेश सैनी, हिसार
- आनंद बियानी, सिरसाकांग्रेस ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, जानिए किसे मिली जगह
बीजेपी ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट
इससे पहले प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया के माध्यम से पार्टी की बात को रखने के लिए अधिकृत प्रवक्ता, सहप्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्टों की सूची जारी की थी. सुभाष बराला ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मीडिया में पक्ष रखने के लिए और पार्टी की बात मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए एक विशेष पैनल बनाया गया है. जिसमें कई लोग शामिल हैं.
![haryana congress spokesperson list for haryana assembly election 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4654551_bjplist.jpg)