ETV Bharat / state

हरियाणा बजट सत्र का दूसरा दिन: कांग्रेस ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च - हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2023-24 का आज दूसरा दिन है. बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों का हंगामा देखा गया था. आज विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला है.

Haryana Congress Protest
Haryana Congress Protest
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:00 PM IST

हरियाणा बजट सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन मंत्री संदीप सिंह को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट भी किया था. वहीं आज प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में पैदल मार्च किया.

इस दौरान ईटीवी भारत ने पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स, शमशेर गोगी और आफताब अहमद से भी बातचीत की. इन सभी का कहना था कि प्रदेश में आज के दौर में हालात बहुत खराब है. फिर चाहे बात परिवार पहचान पत्र की वजह से हुई गड़बड़ियों की हो, वर्तमान सरकार में हुए घोटालों की हो या किसान और बेरोजगारी की बात हो. उनका कहना है कि इन्हीं सब मुद्दों पर सरकार विफल रही है.

इसके साथ ही इन सभी नेताओं ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की सरकार से मांग की है. वहीं सरकार के मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर इन सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सरकार अपने ही मंत्री को बचाने में लगी हुई है. इन सभी ने मांग की कि संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget Session Second Day: आज भी सदन में हंगामे के आसार, कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायकों का पैदल मार्च

इस दौरान ईटीवी भारत से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और गीता भुक्कल ने भी खास बातचीत की है. इन दोनों नेताओं ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. इन नेताओं ने भी किसानों का मुद्दा हो या फिर बेरोजगारी का या फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था का इन सभी मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा है. वहीं इन सभी ने भी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. साथ ही इन नेताओं ने भी मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेसी विधायकों ने हाई कोर्ट चौक से विधानसभा तक रोष मार्च निकाला है. इसरो शर्मा कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ पार्टी के अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे. प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर या रोष मार्च निकाला गया जिसमें खासतौर पर राज्य सरकार पर घोटालों के आरोप भर्ती घोटाला, शराब घोटाला और इसके साथ ही पीपीपी का मुद्दा और साथ ही मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर रोष मार्च निकाला गया है.

बता दें कि प्रश्नकाल के साथ हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करेंगे. बीजेपी के सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बजट भाषण देखा जाएगा. बीजेपी के सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का बजट भाषण सुनेंगे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुग्राम में मौजूद रहकर लबजट भाषण सुनेंगे.

हरियाणा बजट सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन मंत्री संदीप सिंह को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट भी किया था. वहीं आज प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में पैदल मार्च किया.

इस दौरान ईटीवी भारत ने पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स, शमशेर गोगी और आफताब अहमद से भी बातचीत की. इन सभी का कहना था कि प्रदेश में आज के दौर में हालात बहुत खराब है. फिर चाहे बात परिवार पहचान पत्र की वजह से हुई गड़बड़ियों की हो, वर्तमान सरकार में हुए घोटालों की हो या किसान और बेरोजगारी की बात हो. उनका कहना है कि इन्हीं सब मुद्दों पर सरकार विफल रही है.

इसके साथ ही इन सभी नेताओं ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की सरकार से मांग की है. वहीं सरकार के मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर इन सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सरकार अपने ही मंत्री को बचाने में लगी हुई है. इन सभी ने मांग की कि संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Haryana Budget Session Second Day: आज भी सदन में हंगामे के आसार, कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायकों का पैदल मार्च

इस दौरान ईटीवी भारत से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और गीता भुक्कल ने भी खास बातचीत की है. इन दोनों नेताओं ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. इन नेताओं ने भी किसानों का मुद्दा हो या फिर बेरोजगारी का या फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था का इन सभी मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा है. वहीं इन सभी ने भी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. साथ ही इन नेताओं ने भी मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेसी विधायकों ने हाई कोर्ट चौक से विधानसभा तक रोष मार्च निकाला है. इसरो शर्मा कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ पार्टी के अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे. प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर या रोष मार्च निकाला गया जिसमें खासतौर पर राज्य सरकार पर घोटालों के आरोप भर्ती घोटाला, शराब घोटाला और इसके साथ ही पीपीपी का मुद्दा और साथ ही मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर रोष मार्च निकाला गया है.

बता दें कि प्रश्नकाल के साथ हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करेंगे. बीजेपी के सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बजट भाषण देखा जाएगा. बीजेपी के सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का बजट भाषण सुनेंगे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ गुरुग्राम में मौजूद रहकर लबजट भाषण सुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.