ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई फिर सतह पर आई, प्रदेश अध्यक्ष ने किरण चौधरी और कुमारी सैलजा पर की तल्ख टिप्पणी

आदमपुर उप चुनाव (Adampur bye election) के नतीजे आ चुके है. चुनाव के नतीजों को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चंडीगढ़ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदयभान ने कहा कि किरण चौधरी और कुमारी सैलजा को लेकर तल्ख टिप्पड़ी की.

Udai Bhan Controversial Statement
हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई, फिर सतह पर आई, प्रदेश अध्यक्ष ने किरण चौधरी और कुमारी शैलजा पर की तल्ख टिप्पणी
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:17 PM IST

चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे (Adampur assembly by election results) के बाद कांग्रेस पार्टी में इसको लेकर बयानबाजी यों का दौर जारी है. पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे इस उपचुनाव में सभी को साथ लेकर नहीं चले तो पार्टी की एक और नेता किरण चौधरी भी लगातर पार्टी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाती रही (Udai Bhan Controversial Statement On Kiran Chaudhary)है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आदमपुर उपचुनाव में नहीं आने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का कहना है कि, जहां तक कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की बात है तो रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक में व्यस्त थे. कुमारी सैलजा से आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में आने के लिए बात हुई यहां तक की आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार जयप्रकाश खुद उनको बुलाने उनके घर भी गए थे. इतना ही उदयभान ने यह भी कहा कि हमने कुमारी सैलजा से यूं ही पूछा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए कब आएगी तारीख बता दें. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया.

हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई फिर सतह पर आई
कुमारी शैलजा द्वारा पार्टी के नेताओं को एक साथ ना ले चलने के लगाए जा रहे आरोप और इशारों इशारों में हुड्डा परिवार पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर उदय भान ने कहा कि मैं उठा परिवार का सदस्य नहीं हूं. अगर कांग्रेस एक परिवार की पार्टी होती तो फिर पार्टी के तमाम नेता आदमपुर में विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए कैसे पहुंचते.इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुमारी शैलजा एक वरिष्ठ नेता है उन्हें इस तरीके के बयान मीडिया के सामने नहीं देनी चाहिए. अगर उन्हें पार्टी के नेताओं से कोई परेशानी है तो उन्हें लो बात मीडिया के सामने रखने के बजाय पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे हाईकमान के सामने अपनी बात रख सकती हैं. वह वरिष्ठ नेता है, उन्हें इस तरह की बात मीडिया के सामने नही करनी चाहिए. अगर कोई परेशानी है तो हाई कमान के सामने रखे.

उदयभान बोले- किरण चौधरी बड़ी नेता नहीं- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान खासतौर पर किरण चौधरी को लेकर तीखे तेवरों में दिखाई (Udai Bhan Controversial Statement) दिए. किरण चौधरी द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है कि उम्मीदवार के चयन में उनकी राय नहीं ली गई. इसके साथ ही वे कई अन्य आरोप लगातार पार्टी पर लगा रही हैं. इस मामले में अपनी बात रखते हुए उदय भान ने कहा कि किरण चौधरी मेरी नेता नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह इतनी भी बड़ी नेता नहीं है कि उन्हें हर मामले में पूछा जाए. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बड़ी नेता नहीं मानता. इतना ही नहीं उदय भान ने कहा कि उन्हें सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए जिन्हें हमसे परेशानी है वह हाईकमान के सामने अपनी बात रखें. इतना ही नहीं उदय भान किरण चौधरी को लेकर और तीखे तेवर में दिखाई दिए जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई हैसियत नहीं है जो उनसे कोई विचार विमर्श किया जाए.

जेपी ने भी साधा सैलजा और किरण पर निशाना- वहीं कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए ना आने के सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने खुद दो बार कुमारी सैलजा को फोन किया. इतना ही नहीं उनके हाथों में बने घर पर भी उनसे मिलने भी गए उन्होंने कहा कि 2 घंटे मुझे बाहर बैठा ही रखा गया इसके बावजूद भी कुमारी सैलजा ने समय नहीं दिया. जयप्रकाश ने कहा कि मैं पार्टी से टिकट मांगने नहीं गया था बल्कि पार्टी ने बुलाकर मुझे टिकट दिया था. वहीं उन्होंने किरण चौधरी को लेकर कहा कि मैंने किरण चौधरी को भी फोन किया कि आप प्रचार के लिए आए उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने कहा कि वे मुंबई की पीआरओ हैं वहां व्यस्त हैं और फिर उसके बाद उन्होंने खुद की तबीयत खराब होने की बात कही.

चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे (Adampur assembly by election results) के बाद कांग्रेस पार्टी में इसको लेकर बयानबाजी यों का दौर जारी है. पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे इस उपचुनाव में सभी को साथ लेकर नहीं चले तो पार्टी की एक और नेता किरण चौधरी भी लगातर पार्टी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाती रही (Udai Bhan Controversial Statement On Kiran Chaudhary)है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आदमपुर उपचुनाव में नहीं आने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का कहना है कि, जहां तक कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की बात है तो रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक में व्यस्त थे. कुमारी सैलजा से आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में आने के लिए बात हुई यहां तक की आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार जयप्रकाश खुद उनको बुलाने उनके घर भी गए थे. इतना ही उदयभान ने यह भी कहा कि हमने कुमारी सैलजा से यूं ही पूछा था कि वह चुनाव प्रचार के लिए कब आएगी तारीख बता दें. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया.

हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई फिर सतह पर आई
कुमारी शैलजा द्वारा पार्टी के नेताओं को एक साथ ना ले चलने के लगाए जा रहे आरोप और इशारों इशारों में हुड्डा परिवार पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर उदय भान ने कहा कि मैं उठा परिवार का सदस्य नहीं हूं. अगर कांग्रेस एक परिवार की पार्टी होती तो फिर पार्टी के तमाम नेता आदमपुर में विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए कैसे पहुंचते.इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुमारी शैलजा एक वरिष्ठ नेता है उन्हें इस तरीके के बयान मीडिया के सामने नहीं देनी चाहिए. अगर उन्हें पार्टी के नेताओं से कोई परेशानी है तो उन्हें लो बात मीडिया के सामने रखने के बजाय पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे हाईकमान के सामने अपनी बात रख सकती हैं. वह वरिष्ठ नेता है, उन्हें इस तरह की बात मीडिया के सामने नही करनी चाहिए. अगर कोई परेशानी है तो हाई कमान के सामने रखे.

उदयभान बोले- किरण चौधरी बड़ी नेता नहीं- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान खासतौर पर किरण चौधरी को लेकर तीखे तेवरों में दिखाई (Udai Bhan Controversial Statement) दिए. किरण चौधरी द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है कि उम्मीदवार के चयन में उनकी राय नहीं ली गई. इसके साथ ही वे कई अन्य आरोप लगातार पार्टी पर लगा रही हैं. इस मामले में अपनी बात रखते हुए उदय भान ने कहा कि किरण चौधरी मेरी नेता नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह इतनी भी बड़ी नेता नहीं है कि उन्हें हर मामले में पूछा जाए. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बड़ी नेता नहीं मानता. इतना ही नहीं उदय भान ने कहा कि उन्हें सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए जिन्हें हमसे परेशानी है वह हाईकमान के सामने अपनी बात रखें. इतना ही नहीं उदय भान किरण चौधरी को लेकर और तीखे तेवर में दिखाई दिए जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई हैसियत नहीं है जो उनसे कोई विचार विमर्श किया जाए.

जेपी ने भी साधा सैलजा और किरण पर निशाना- वहीं कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए ना आने के सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने खुद दो बार कुमारी सैलजा को फोन किया. इतना ही नहीं उनके हाथों में बने घर पर भी उनसे मिलने भी गए उन्होंने कहा कि 2 घंटे मुझे बाहर बैठा ही रखा गया इसके बावजूद भी कुमारी सैलजा ने समय नहीं दिया. जयप्रकाश ने कहा कि मैं पार्टी से टिकट मांगने नहीं गया था बल्कि पार्टी ने बुलाकर मुझे टिकट दिया था. वहीं उन्होंने किरण चौधरी को लेकर कहा कि मैंने किरण चौधरी को भी फोन किया कि आप प्रचार के लिए आए उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने कहा कि वे मुंबई की पीआरओ हैं वहां व्यस्त हैं और फिर उसके बाद उन्होंने खुद की तबीयत खराब होने की बात कही.

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.