चंडीगढ़ः देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया था कि देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों के घर जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी. सोनिया गांधी के इस ऐलान के बाद मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा की चीफ सेक्रेटरी केशनी आनंद अरोड़ा को एक पत्र लिखा है.
शैलजा ने लिखा पत्र
कुमारी शैलजा ने मंगलवर को हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि कोविड 19 महामारी के कारण हरियाणा में फंसे श्रमिक मजदूर जो अपने घर वापस जाना चाहते हैं उनका किराया हरियाणा कांग्रेस वहन करने को तैयार है.
शैलजा ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि जो भी ऐसे श्रमिक हैं, उन सबकी जानकारी हमें भेजें. ताकि उन लोगों को भिजवाने की व्यवस्था में आने-जाने के दौरान आने वाले खर्च का चेक हरियाणा सरकार को भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है: अनिल विज
विज ने कसा था तंज
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से प्रवासी मजदूरों के पैसे दिए जाने के बयान ने राजनीतिक रंग ले लिया है. सोमवार को सोनिया गांधी के ऐलान करते ही हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा था. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत पैसा कमा रखा है कांग्रेस कहीं भी खर्च कर सकती है.