नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic elections in haryana) को लेकर दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक (haryana congress meeting in delhi) हुई. बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी राय रखी. इस बैठक में पार्टी ये तय नहीं कर पाई कि क्या हरियाणा में निकाय चुनाव पार्टी को सिंबल पर लड़ना चाहिए या नहीं. इसको लेकर अभी फैसला करना बाकी है. इस मुद्दे पर अब दोबारा से बैठक होगी.
पार्टी इसके लिए एक कमेटी का गठन करेगी. जिसमें तीन लोग शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और खुद प्रदेश अध्यक्ष उदय भान शामिल हो सकते हैं. बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि इस बैठक में सभी विधायकों और नेताओं ने अपनी राय रखी. सभी की रायशुमारी को देखते हुए हम एक-दो दिनों में अपनी रणनीति को तय करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव को सिंबल पर लड़ना है या नहीं उसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी में कितने मेंबर होंगे और कौन लोग इसमें शामिल होंगे इस बारे में अभी नहीं बताया गया है. विवेक बंसल ने कहा कि निकाय चुनाव सिंबल पर लड़े जाए या नहीं. इसके नफा नुकसान तो होते ही हैं. हमें ये देखना होगा कि किस से ज्यादा फायदा होगा. उस पर हम आगे बढ़ेंगे. हर चीज में 100% फायदा नहीं होता और 100% नुकसान भी नहीं होता. उन्होंने कहा कि जिस में 70 फ़ीसदी तक भी फायदे की उम्मीद हो, फैसला वही किया जाता है.
विरोधी दलों के सिंबल पर चुनाव लड़ने के सवाल पर विवेक बंसल ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि जो सभी दल कर रहे हो वहीं हम करें. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने नेता और विधायकों की राय के मुताबिक ही फैसला करेगी. कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विवेक बंसल ने कहा कि किसी भी नेता में कोई नाराजगी नहीं है. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे. वही इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक भी उपस्थित थे, लेकिन इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और विधायक कुलदीप बिश्नोई नजर नहीं आए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP