दिल्ली: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम की शिकायत करने खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की प्रदेश सरकार की शिकायत
दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद कुमारी सैलजा ने सीएम मनोहर लाल और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सैलजा ने आरोप लगाया कि सीएम मनोहर लाल की ओर से किसानों के नाम चिट्ठी लिखी गई है. जिन्हें फिलहाल पोस्ट ऑफिसों में रखा गया है. सैलजा ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी ये चिट्ठियां किसानों को दी जा सकती है. इसके अलावा सैलजा ने ये भी आरोप लगाया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी हरियाणा सरकार से जुड़े पोस्टर और बैनरों को नहीं हटाया गया है.
'आचार संहिता लागू होने के बाद भी लिए जा रहे इंटरव्यू'
कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भी हरियाणा सरकार सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू ले रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को लुभाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहलवानों को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित
हुड्डा ने भी बीजेपी पर बोला हमला
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी इससे पहले जींद उपचुनाव के दौरान भी ऐसी ही हरकत कर चुकी है. हुड्डा ने कहा कि हमारा काम चुनाव आयोग से शिकायत करना था. अब चुनाव आयोग का काम है शिकायत पर कार्रवाई की जाए. चुनाव आयोग से शिकायत करने के दौरान कुमारी सैलजा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व मंत्री आफताब अहमद भी मौजूद रहे.