चंडीगढ़: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा के टिकट खर्च में अपना योगदान दे रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुधवार को 40 लाख रुपये का चेक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भिजवाया.
मजदूरों का गया रोजगार
इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने में अचानक लगाए गए लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूर और कामगार घर वापस लौटना चाहते हैं. इन श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट गहरा गया है. इनको कोई रोजी-रोटी की उम्मीद नजर नहीं आ रही. हताश और निराश मजदूर अपने पैतृक घर जाना चाहते हैं. उनके पास ना साधन है और ना ही धन है. ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हम अपने राष्ट्र निर्माता मजदूरों की हर संभव मदद करें.
सैलजा ने दिए 40 लाख रुपये
इसी को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां ऐसे जरूरतमंदों की रेल यात्रा का खर्च वहन करेंगी. इसके लिए जरूरी कदम आए जा रहे हैं. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन जरूरतमंद श्रमिकों के घर लौटने की रेल यात्रा के टिकट खर्च में अपना योगदान दे रही है. प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा के खर्च में सहयोग के लिए हरियाणा कांग्रेस की तरफ से 40 लाख रूपये दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संकट के इस दौर में देश के हर जरूरतमंद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उनकी मदद के लिए हर दिन रात काम कर रही हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए शैलजा ने कहा कि अपने स्तर पर इन गरीब प्रवासी श्रमिकों की और भी ज्यादा से ज्यादा हर संभव मदद करने का प्रयास करें.