ETV Bharat / state

किसानों के लिए हरियाणा के सीएम की बड़ी घोषणा, रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर मिलेगी सब्सिडी - किसानों को बड़ी सौगात

Big gift to farmers of Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. किसानों को रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन की खरीददारी पर सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमंत्री आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत किसानों से संवाद कर रहे थे.

haryana-cms-big-gift-to-farmers-subsidy-will-be-available-on-rotavator-and-potato-sowing-machine
किसानों के लिए हरियाणा के सीएम की बड़ी घोषणा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 11:11 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने अपने सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमत्री ने कहा कि 7 दिनों के अंदर दोनों मशीनें सब्सिडी योजना की लिस्ट में शामिल कर ली जाएंगी. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेगी.

किसानों के लिए बड़ी घोषणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के किसान भाईयों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर सब्सिडी देने की घोषणा की. दोनों मशीनों को सात दिन के अंदर सब्सिडी योजना के तहत शामिल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार 685 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में किसानों को अब तक दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की कल्याण और उत्थान के लिए सदैव सजगा है. खेत में बीज बोने से लेकर मंडी में फसल की बिक्री तक हर कदम पर सरकार ने किसानों की मदद की है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा: सीएम के विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा से फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ सात हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है. प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को पिछली सरकार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जाती थी, उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ किया गया है. पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी गयी है.

पराली के मुद्दे पर किसानों की तारीफ: मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर हमारे किसान भाईयों ने मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी. पराली प्रबंधन में हरियाणा आदर्श राज्य बना है. राज्य में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं. इसके लिए किसान भाई बधाई के पात्र हैं. प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में 36.4 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि पंजाब में 27.1 प्रतिशत की ही कमी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली का उपयोग जैव ईंधन बनाने में भी किया जा रहा है. पानीपत रिफाइनरी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त, 2022 को 2जी इथेनॉल प्लांट का लोकार्पण किया था. 2जी के बाद अभी 3जी प्लांट भी पानीपत रिफाइनरी में लग गया है, जो दुनिया का पहला रिफाइनरी ऑफ गैस आधारित 3जी इथेनॉल प्लांट होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसान एफपीओ के जरिए एक एकड़ से कमा रहे 8 लाख रुपये, 30 से 40 महिलाओं को दिया रोजगार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्राकृतिक खेती से किसान मालामाल, इजरायली तकनीक से कम लागत में मोटी कमाई

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने अपने सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमत्री ने कहा कि 7 दिनों के अंदर दोनों मशीनें सब्सिडी योजना की लिस्ट में शामिल कर ली जाएंगी. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेगी.

किसानों के लिए बड़ी घोषणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के किसान भाईयों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर सब्सिडी देने की घोषणा की. दोनों मशीनों को सात दिन के अंदर सब्सिडी योजना के तहत शामिल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार 685 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में किसानों को अब तक दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की कल्याण और उत्थान के लिए सदैव सजगा है. खेत में बीज बोने से लेकर मंडी में फसल की बिक्री तक हर कदम पर सरकार ने किसानों की मदद की है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा: सीएम के विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा से फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ सात हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है. प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को पिछली सरकार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जाती थी, उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ किया गया है. पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी गयी है.

पराली के मुद्दे पर किसानों की तारीफ: मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर हमारे किसान भाईयों ने मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी. पराली प्रबंधन में हरियाणा आदर्श राज्य बना है. राज्य में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं. इसके लिए किसान भाई बधाई के पात्र हैं. प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में 36.4 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि पंजाब में 27.1 प्रतिशत की ही कमी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली का उपयोग जैव ईंधन बनाने में भी किया जा रहा है. पानीपत रिफाइनरी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त, 2022 को 2जी इथेनॉल प्लांट का लोकार्पण किया था. 2जी के बाद अभी 3जी प्लांट भी पानीपत रिफाइनरी में लग गया है, जो दुनिया का पहला रिफाइनरी ऑफ गैस आधारित 3जी इथेनॉल प्लांट होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसान एफपीओ के जरिए एक एकड़ से कमा रहे 8 लाख रुपये, 30 से 40 महिलाओं को दिया रोजगार

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्राकृतिक खेती से किसान मालामाल, इजरायली तकनीक से कम लागत में मोटी कमाई

Last Updated : Dec 16, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.