सीएम मनोहर लाल ने सिनेमाघर में देखी The Kashmir Files फिल्म - manohar lal watch the kashmir files
रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री रविंद्र राजू और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
चंडीगढ़: देशभर के सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की तरफ से इस फिल्म का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है. हरियाणा में इस फिल्म को राज्य सरकार की तरफ से टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. वहीं रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री रविंद्र राजू और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
बात दें कि रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द ताशकंद फाइल्स का भी निर्देशन किया है. द ताशकंद फाइल्स के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को बताती है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files : फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री, पीएम ने भी की प्रशंसा
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. द कश्मीर फाइल्स में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे सितारे हैं. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म की अपार सफलता को देखकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस कड़ी की अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स की भी घोषणा कर दी है. जोकि दिल्ली में हुए सिख दंगों से प्रेरित है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP