चंडीगड़/कुल्लू: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) अपने निजी दौरे पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू(Kullu) पहुंचे हैं. शाम करीब 5 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए से मुख्यमंत्री मनोहर लाल भुंतर हवाई अड्डा (Bhuntar Airport) पहुंचे. जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं सुरक्षा बलों के द्वारा भुंतर हवाई अड्डा पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हो सकती है मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मनाली (Manali) की तरफ रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल अपने निजी दौरे के चलते यहां पहुंचे हैं. वो नग्गर के पास के एक रिजॉर्ट में ठहरेंगे. वहीं, इस दौरान वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान कुल्लू पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का रुख भी कर सकते हैं. उनके कुल्लू दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, पढ़िए सीएम के बड़े एलान
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) भी इन दिनों कुल्लू दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री चार दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने 6,155 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 222 किलोमीटर की नौ सड़क कॉरिडोर का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिनमें हिमाचल में 2000 करोड़ के मार्गों का काम पूरा हो गया है और 7000 करोड़ का काम जारी है और 5000 करोड़ के अवार्ड हो चुके हैं.