ETV Bharat / state

SYL के मुद्दे पर बोले मनोहर लाल: 15 मार्च को SC में होने वाली सुनवाई से मसले का हल निकलने की उम्मीद - एसवाईएल के मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री

एसवाईएल के मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फिलहाल पानी का नहीं बल्कि नहर बनाने का सवाल है. हम यही कह रहे हैं कि बातचीत से इस मसले का हल निकाला जाए, और नहर का निर्माण किया जाए. 15 मार्च को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंदर फिर से सुनवाई है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले का कोई हल निकाल लेगा. क्योंकि इस मसले को लेकर 3 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन बैठकों में इसका हल निकलता नजर नहीं आया.

Manohar Lal Khattar on SYL issue
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल.
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 8:55 PM IST

SYL के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल.

चंडीगढ़: मोहाली में पराली को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कृषि मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मोहाली के एक निजी होटल में हुए इस कार्यक्रम में पराली के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मुद्दे के हल के लिए विचार विमर्श भी हुआ.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एसवाईएल के मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फिलहाल पानी का नहीं बल्कि नहर बनाने का सवाल है. हम यही कह रहे हैं कि बातचीत से इस मसले का हल निकाला जाए, और नहर का निर्माण किया जाए. 15 मार्च को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंदर फिर से सुनवाई है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले का कोई हल निकाल लेगा. क्योंकि इस मसले को लेकर 3 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन बैठकों में इसका हल निकलता नजर नहीं आया.

ये भी पढ़ें- Haryana OPS Protest: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने गठित की कमेटी, 2 मार्च को कर्मचारियों के साथ बैठक

हरियाणा एसजीपीसी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को इंप्लीमेंट किया जा रहा है. कमेटी के लोग ही गुरुद्वारों में जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही कमेटी बनी थी और वही अब गुरुद्वारों की देख रेख करेगी. भिवानी कांड पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है एफआईआर में जितने नाम हैं, इनको गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजस्थान में भी एफआईआर दर्ज हुई है, हम राजस्थान पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGMC व SGPC में हुआ टकराव, देखें वीडियो

SYL के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल.

चंडीगढ़: मोहाली में पराली को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कृषि मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मोहाली के एक निजी होटल में हुए इस कार्यक्रम में पराली के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई. इस मुद्दे के हल के लिए विचार विमर्श भी हुआ.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एसवाईएल के मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फिलहाल पानी का नहीं बल्कि नहर बनाने का सवाल है. हम यही कह रहे हैं कि बातचीत से इस मसले का हल निकाला जाए, और नहर का निर्माण किया जाए. 15 मार्च को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंदर फिर से सुनवाई है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले का कोई हल निकाल लेगा. क्योंकि इस मसले को लेकर 3 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन बैठकों में इसका हल निकलता नजर नहीं आया.

ये भी पढ़ें- Haryana OPS Protest: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार ने गठित की कमेटी, 2 मार्च को कर्मचारियों के साथ बैठक

हरियाणा एसजीपीसी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को इंप्लीमेंट किया जा रहा है. कमेटी के लोग ही गुरुद्वारों में जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही कमेटी बनी थी और वही अब गुरुद्वारों की देख रेख करेगी. भिवानी कांड पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है एफआईआर में जितने नाम हैं, इनको गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजस्थान में भी एफआईआर दर्ज हुई है, हम राजस्थान पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में HSGMC व SGPC में हुआ टकराव, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.