चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार जिले के खरबला गांव निवासी एवं विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा को सम्मानित किया. दरअसल, उन्होंने कहा की लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा ने 82 दिन में लगातार 82 फूल मैराथन दौड़कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. एक मैराथन की दूरी 42.2 किलोमीटर की होती है, 82 दिन में इन्होंने लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय की. लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वीर चक्र और अन्य पदाधिकारियों ने उनको बधाई दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी इस उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस किया है और उनको कहा है कि वे युवा पीढ़ी को नशे जैसे बुराई से दूर रहने के लिए समय समय पर मार्गदर्शन करते रहें. उनकी यह उपलब्धि युवाओं में एक अलग तरह का जोश भरेगी और युवाओं को अनुशासन, दृढ़ निश्चय व मेहनत के रास्ते पर आगे बढ़ने को प्रेरित करेगी.ऐसे उदाहरण ही देश के युवाओं को निरंतर मार्गदर्शन करने में कारगर सिद्ध होते हैं. उन्होंने इस 82 दिन की मैराथन के अंतर्गत 70 से ज्यादा स्कूलों में जाकर युवाओं से बातचीत की और संघर्ष के मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें: World Malaria Day 2023: मलेरिया मुक्त होने के करीब पहुंची सिटी ब्यूटीफुल, चंडीगढ़ में मलेरिया का नहीं एक भी मरीज
सीएम ने कमांडर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि वे अब तक 82 दिन में 82 फूल मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के इकलौते धावक हो गए हैं, जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं. उन्होंने लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हिसार जिले के उक्त धावक ने हरियाणा व देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है. उन्होंने लेफ्टिनेंट कमांडर की लंबी उम्र व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है की वे भविष्य में ऐसी और उपलब्धियां हासिल करें और हिंदुस्तान का नाम रोशन करते रहें.