चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा सचिवालय में अहम बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में एचटेट परीक्षा, पराली जलाने, ड्रग्स, रोड सेफ्टी और स्वच्छ भारत अभियान समेत 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें कई जिलों के डीसी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में एचटेट के होने वाले एग्जाम को अच्छे तरीके से कंडक्ट करवाने पर विचार किया गया.
दुष्यंत ने कहा एग्जाम के दौरान जो छोटी-छोटी समस्याएं पिछले समय में आई उसको दूर किया जाए, इस पर चर्चा की गई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा एचटेट परीक्षा के दौरान मंगलसूत्र, चूड़े तक उतारने की जो बात सामने आई थी उसको लेकर डायरेक्टर से भी चर्चा हुई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा 370 के करीब सेंटरों में परीक्षा होगी, सभी विषयों को गंभीरता से चर्चा की गई, नकल न हो इसको लेकर अलग-अलग नोडल ऑफिसर्स को आदेश दिए गए हैं.
H-TET परीक्षा को लेकर हुआ 'मंथन'
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एचटेट की परीक्षा 16 और 17 नवम्बर को होगी, जिसके लिए परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई जाने, अपने-अपने जिला में उपायुक्त और उप मंडल अधिकारी, राजपत्रित अधिकारियों के उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे. जो कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने जैसे काम करेंगे.
ये पढ़ें- कल होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें कितने विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी आदि चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी को अपने साथ बॉल पेन, कलर एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र जैसे कागजात और जरूरी चीजें ही साथ ले जाने की अनुमति होगी.
स्वच्छ भारत अभियान पर भी हुई चर्चा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि बैठक में स्वच्छ भारत अभियान सहित 6 बिंदुओं पर जिला प्रशासन के साथ चर्चा हुई है. पराली के लिए सरकार ने पहले ही आदेश कर दिए है. पराली के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की अलग-अलग एजेंसियों से टाई अप किया है कि पराली न जले, उसकी खरीद की जाए.