चंडीगढ़: सोमवार को दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का लम्बी बीमारी के बाद 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि जगन्नाथ मिश्र के निधन से देश, विशेषकर बिहार की राजनीति को गहरा आघात लगा है.
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने डॉ. मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और अर्थशास्त्र के विद्वान प्राध्यापक थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मिश्र एक प्रख्यात राजनेता और शिक्षाविद थे. जिनका बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी उल्लेखनीय योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें: साइबर सिटी गुरुग्राम में थमेंगे सड़क दुर्घटना के मामले! जल्द शुरू होगी ट्रैफिक नियमों की पाठशाला
मनोहर लाल ने कहा कि उनके चले जाने से बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो खालीपन आ गया है, उसे भर पाना मुश्किल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.