ETV Bharat / state

हरियाणा के CM के सलाहकार का पलटवार, बोले- यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली के सीएम का पत्र आधारहीन और तथ्यों से परे - दिल्ली के सीएम का पत्र

दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए हथिनीकुंड बैराज को जिम्मेदार ठहराया है. अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के सलाहकार देवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने आरोपों को आधारहीन बताया है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (politics on hathnikund barrage water)

politics on hathnikund barrage
यमुना का जलस्तर बढ़ने पर राजनीति
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 3:05 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आई बाढ़ के लिए हथिनीकुंड बैराज को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. दिल्ली के सीएम के पत्र पर राजनीति तेज हो गई है. वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम के बाद अब रिटायर्ड आईएएस और हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. सीएम मनोहर लाल के सलाहकार ने कहा कि यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आधारहीन और तथ्यों से परे बात कर रहे हैं. हथिनीकुंड बैराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर बढ़ने के उनके आरोप पूरी तरह से भ्रामक हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार

देवेंद्र सिंह ने कहा कि, ऐसा लगता है उनके अधिकारियों ने उन्हें सत्यता एवं तथ्यों से अवगत नहीं करवाया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में जो पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि हथिनीकुंड पर बनी संरचना एक बैराज है जोकि केवल पानी को डाइवर्ट/रेगुलेट करने के लिए है. पानी को सीमित मात्रा में केवल किसी बांध से संचालित किया जा सकता है, बैराज से नहीं.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Writes Letter to Amit Shah: यमुना में आई बाढ़ तो केजरीवाल ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

केंद्रीय जल आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार जो पानी हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा के लिए यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है, यह पानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई अत्यधिक वर्षा का पानी है. इस पानी के कारण हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत में भूमि कटाव और जलभराव हुआ है, जिससे राज्य को भारी जानमाल का नुकसान वहन करना पड़ रहा है. यदि सीमित मात्रा में पानी छोड़ने का कोई प्रावधान होता तो यह हरियाणा राज्य के हित में भी होता. हथिनीकुंड बैराज यमुना नदी पर यमुनानगर में स्थित बैराज है. यह बैराज वर्ष 1998–2000 के दौरान पहले बने हुए ताजेवाला बैराज की रिप्लेसमेंट के लिए बनाया गया था.

हथिनीकुंड पर स्थित संरचना/एक ढांचा बैराज है, जहां से पार्टनर राज्यों को 1994 के समझौता/ज्ञापन अनुसार पानी की आपूर्ति की जाती है. हथिनीकुंड बैराज का डिजाइन सीडब्ल्यूसी द्वारा किया गया था. इस बैराज में पानी को स्टोर करने का कोई तरीका नहीं है. सीडब्ल्यूसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसमें एक लाख क्यूसेक से ज्यादा मात्रा में पानी आने पर पानी अपने आप यमुना नदी में चला जाता है. अगर बैराज में आए पानी को रोकने का प्रयास किया जाए तो यह बैराज के सभी गेटों को क्षतिग्रस्त कर सकता है और यह पानी भयंकर बाढ़ में तब्दील होकर हरियाणा और दिल्ली में भारी तबाही मचा सकता है. - देवेंद्र सिंह, हरियाणा के सीएम के सलाहकार

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आई बाढ़ के लिए हथिनीकुंड बैराज को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. दिल्ली के सीएम के पत्र पर राजनीति तेज हो गई है. वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम के बाद अब रिटायर्ड आईएएस और हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. सीएम मनोहर लाल के सलाहकार ने कहा कि यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आधारहीन और तथ्यों से परे बात कर रहे हैं. हथिनीकुंड बैराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर बढ़ने के उनके आरोप पूरी तरह से भ्रामक हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार

देवेंद्र सिंह ने कहा कि, ऐसा लगता है उनके अधिकारियों ने उन्हें सत्यता एवं तथ्यों से अवगत नहीं करवाया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में जो पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि हथिनीकुंड पर बनी संरचना एक बैराज है जोकि केवल पानी को डाइवर्ट/रेगुलेट करने के लिए है. पानी को सीमित मात्रा में केवल किसी बांध से संचालित किया जा सकता है, बैराज से नहीं.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Writes Letter to Amit Shah: यमुना में आई बाढ़ तो केजरीवाल ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

केंद्रीय जल आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार जो पानी हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा के लिए यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है, यह पानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई अत्यधिक वर्षा का पानी है. इस पानी के कारण हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत में भूमि कटाव और जलभराव हुआ है, जिससे राज्य को भारी जानमाल का नुकसान वहन करना पड़ रहा है. यदि सीमित मात्रा में पानी छोड़ने का कोई प्रावधान होता तो यह हरियाणा राज्य के हित में भी होता. हथिनीकुंड बैराज यमुना नदी पर यमुनानगर में स्थित बैराज है. यह बैराज वर्ष 1998–2000 के दौरान पहले बने हुए ताजेवाला बैराज की रिप्लेसमेंट के लिए बनाया गया था.

हथिनीकुंड पर स्थित संरचना/एक ढांचा बैराज है, जहां से पार्टनर राज्यों को 1994 के समझौता/ज्ञापन अनुसार पानी की आपूर्ति की जाती है. हथिनीकुंड बैराज का डिजाइन सीडब्ल्यूसी द्वारा किया गया था. इस बैराज में पानी को स्टोर करने का कोई तरीका नहीं है. सीडब्ल्यूसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसमें एक लाख क्यूसेक से ज्यादा मात्रा में पानी आने पर पानी अपने आप यमुना नदी में चला जाता है. अगर बैराज में आए पानी को रोकने का प्रयास किया जाए तो यह बैराज के सभी गेटों को क्षतिग्रस्त कर सकता है और यह पानी भयंकर बाढ़ में तब्दील होकर हरियाणा और दिल्ली में भारी तबाही मचा सकता है. - देवेंद्र सिंह, हरियाणा के सीएम के सलाहकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.