चंडीगढ़: हरियाणा में पे स्केल बढ़ाने की मांग को लेकर क्लर्क पिछले काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. अब क्लर्कों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने कमेटी की घोषणा कर दी है. कमेटी में तीन सदस्यों को शामिल किया गया है. कमेटी में दो रिटायर्ड IAS और एक IAS को शामिल किया गया है. रिटायर्ड IAS पी राघवेंद्र राव और पीके दास के साथ फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी पंकज सिंह क्लर्कों के ग्रेड-पे को लेकर 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाया एस्मा, बिना वारंट गिरफ्तारी और 6 महीने सजा का प्रावधान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की मीटिंग में क्लर्क हड़ताल वापसी पर भी मान गए थे. बैठक में सरकार की ओर से 21 हजार 700 पे स्केल का ऑफर दिया गया. लेकिन एसोसिएशन ने इसे नकार दिया. लंबे समय के मंथन के बाद तय हुआ था कि इस मामले में 2 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी क्लर्कों की जिम्मेदारी और उनके कार्य क्षेत्र तथा वेतन संवर्गों को लेकर समीक्षा करेगी. कमेटी 3 महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.
बता दें कि क्लर्कों ने सरकार के साथ 5 दौर की बैठक की थी. लेकिन बैठक में सरकार और क्लर्कों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी. हालांकि सरकार ने मीटिंग से पहले एस्मा (हरियाणा आवश्यक सेवा-अनुरक्षण अधिनियम)लगा दिया था. बैठक में सहमति न बनने के बाद सरकार ने नो वर्क नो पेंशन भी लागू किया. लेकिन फिर भी क्लर्कों की हड़ताल जारी रही. आज सरकार ने क्लर्कों की मांग को पूरा करने के लिए ये कमेटी बनाई है.
ये भी पढ़ें: क्लर्कों की हड़ताल पर सरकार सख्त, नो वर्क नो पे का ऑर्डर जारी, 23 दिनों से नहीं कर रहे हैं काम