चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Haryana Civil Services preliminary exam) की नई तारीख का एलान किया है. ये परीक्षा पहले 22 अगस्त को निर्धारित की गई थी, जिसे अब 12 सितंबर को कराया जाएगा. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इसके लिए नोटिफेकशन जारी कर दी है.
दो सत्र में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन
ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, सुबह के सत्र में 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम के सत्र में 3 से लेकर 5 बजे तक. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना में लिखा है कि 15 जून को जो तारीखों की घोषणा की गई थी उसमें बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- किरायेदारों को मालिकाना हक पाने के लिए इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
एचसीएस (पूर्व बीआर) और अन्य संबद्ध सेवाओं-2021 के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा अब 12 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है. आयोग की तरफ से उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि परीक्षा केंद्रों के स्थान और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बारे में अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: इस जिले ने किया लिंगानुपात को लेकर गजब का सुधार, जानें कैसे हासिल किया ये मुकाम