ETV Bharat / state

जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधि 31 मार्च को हरियाणा का दौरा करेंगे: मुख्य सचिव संजीव कौशल - G20 Agriculture Working Group Meeting

हरियाणा में जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. (g20 working group meeting in haryana)

Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:20 PM IST

चंडीगढ़: जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर हरियाणा में तैयारियां तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश दौरे की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधि 31 मार्च को हरियाणा का दौरा करेंगे और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रतिनिधियों को हरियाणा द्वारा विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जी-20 कृषि कार्य समूह के 100 प्रतिनिधि ऐतिहासिक यादविंद्र गार्डन का दौरा करेंगे. यह गार्डन 17वीं सदी में आर्किटेक्ट नवाब फिदाई खान ने बनवाया था. जिसका नाम बदलकर पटियाला रियासत के पूर्व महाराजा यादविंद्र सिंह की याद में 'यादविंद्र गार्डन' किया गया है.

बैठक में बताया गया कि गार्डन में प्रतिनिधियों के यादगार पलों को संजोने के लिए सेल्फी प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. इस अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को दर्शाने वाला कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहेंगे. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा, विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा हित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस के विरोध में हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित, जानिए क्या है पूरा मामला?

चंडीगढ़: जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर हरियाणा में तैयारियां तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश दौरे की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधि 31 मार्च को हरियाणा का दौरा करेंगे और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रतिनिधियों को हरियाणा द्वारा विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जी-20 कृषि कार्य समूह के 100 प्रतिनिधि ऐतिहासिक यादविंद्र गार्डन का दौरा करेंगे. यह गार्डन 17वीं सदी में आर्किटेक्ट नवाब फिदाई खान ने बनवाया था. जिसका नाम बदलकर पटियाला रियासत के पूर्व महाराजा यादविंद्र सिंह की याद में 'यादविंद्र गार्डन' किया गया है.

बैठक में बताया गया कि गार्डन में प्रतिनिधियों के यादगार पलों को संजोने के लिए सेल्फी प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. इस अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को दर्शाने वाला कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहेंगे. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा, विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा हित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस के विरोध में हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित, जानिए क्या है पूरा मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.