ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, इस वक्त जानबूझकर भड़काया गया माहौल- सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने जान बूझकर अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सीएए का मुद्दा उठाने के लिए ये सब किया है. सरकार इसकी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: नागरिकता कानून संशोधनको लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली हिंसा की घटना बेहद निंदनीय है और जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई शरारती तत्व है, जिसनें ऐसा काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति यहां आए हुए हैं और हमको अपने यहां माहौल ऐसा बना कर रखना चाहिए था ताकि कोई उन तक प्रभाव न जाए .

सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

सीएम मनोहर लाल ने की दिल्ली हिंसा की निंदा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने जान बूझकर अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सीएए का मुद्दा उठाने के लिए ये सब किया है. सरकार इसकी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

दिल्ली में हालात तनावपूर्ण

बता दें कि सोमवार को भड़की हिंसा के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.

चंडीगढ़: नागरिकता कानून संशोधनको लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली हिंसा की घटना बेहद निंदनीय है और जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई शरारती तत्व है, जिसनें ऐसा काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति यहां आए हुए हैं और हमको अपने यहां माहौल ऐसा बना कर रखना चाहिए था ताकि कोई उन तक प्रभाव न जाए .

सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

सीएम मनोहर लाल ने की दिल्ली हिंसा की निंदा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने जान बूझकर अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सीएए का मुद्दा उठाने के लिए ये सब किया है. सरकार इसकी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

दिल्ली में हालात तनावपूर्ण

बता दें कि सोमवार को भड़की हिंसा के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. मंगलवार सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.