चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को एक साथ 71 हर-हित रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया. सीएम खट्टर ने ये उद्घाटन गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया. बता दें कि हर-हित रिटेल स्टोर हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटिड की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वॉलिटी के उत्पाद निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खोला गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले फर्रुखनगर में हर-हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाएं. उन्होंने कहा कि हर-हित रिटेल स्टोर से बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे. इसी के अनुरूप उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिये इस प्रकल्प की शुरूआत की है.
ये पढ़ें- तय समय पर टेक्सटाइल उत्पादों की डिलीवरी नहीं कर पा रहे एक्सपोटर्स, सरकार से लगाई मदद की गुहार
सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेशभर के गांव और शहरों में 5 हजार हर-हित स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वालिटी के उत्पाद निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए एक सार्थक पहल की है. उन्होंने कहा कि इस स्टोर के शुरू होने से लोगों को विभिन्न कंपनियों के गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद मार्केट रेट से कम दामों पर उपलब्ध होंगे.
ये पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी बोले- अब भारत बनेगा मेडिकल उपकरणों के लिए आत्मनिर्भर