चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. हमारे खिलाड़ी जिन्होंने हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का भी इतना मान बढ़ाया है. आज वो ही खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं. इन खिलाड़ियों का धरने पर बैठना सही नहीं है. जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी. कानून अपना काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बृजभूषण के बयानों को कोई पसंद नहीं कर रहा है और मुझे तो उनका चेहरा भी अच्छा नहीं है.
'सच जल्दी सामने आना चाहिए': रणजीत सिंह ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज को लहराया है. हमने इन खिलाड़ियों को इतना इनाम दिया है. तो इस मामले में जल्दी ही कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारे खिलाड़ी हमारा गौरव है. खिलाड़ियों के इस मामले पर गंभीरता से सोचना चाहिए. जो भी सच है सबके सामने आना चाहिए. फिर उसके लिए चाहे कमेटी बने या फिर कोई अन्य तरीके से सच सामने लाने में अब और देरी नहीं करनी चाहिए.
'शर्म होती तो खुद इस्तीफा देते बृजभूषण': उन्होंने कहा कि जब महिला खिलाड़ी आरोप लगा रही है, तो उस पर जनता का भरोसा जीतना जरूरी है. जो भी सही बात है वो लोगों के सामने आनी चाहिए. उन्होंने बृजभूषण पर कहा कि ना तो उनके दिए गए बयान को मैं पसंद करता हूं ना आप पसंद करते हैं और न ये देश पसंद करता है. उन्होंने कहा कि जिस आदमी पर ऐसे एलिगेशन लग जाए उसको अपने आप का बचाव करना ही नहीं चाहिए. अगर सही मायने में उस इंसान में शर्म होती, तो उसे खुद ही कह देना चाहिए कि मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. जब जांच होगी तो जो भी सच जांच में सामने आएगा तो सही फैसला कर दिया जाएगा.
'बृजभूषण का चेहरा भी पसंद नहीं': रणजीत सिंह ने कहा कि मुझे तो उनका चेहरा भी अच्छा नहीं लगता. जिस आदमी पर इस तरह के आरोप लग गए हों. हमारे बच्चे उस आदमी पर आरोप लगाए धरने पर बैठे हैं. लोकतंत्र है उसे अपनी छवि को लोगों के सामने साफ करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने छोटे से एक्सीडेंट पर इस्तीफा दे दिया था. ये राजनीति है. मैं खुद की भी बात कर रहा हूं जब गोलियां चली 8 लोगों की मौत हो गई थी. तो मैंने भी 6 मंत्रियों के साथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. रणजीत चौटाला का कहना है कि हम लोगों से हैं. विधानसभा लोगों की संपत्ति है. हमें लोगों ने ही चुना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के ज्यादातर खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं. इस मामले में जल्दी ही तेज कार्रवाई करते हुए सच लोगों के सामने लाना चाहिए. खिलाड़ियों का इस तरह से धरने पर बैठना सही नहीं है.
पहलवानों को मिला दिग्गजों का साथ: दरअसल, जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन को काफी लंबा समय बीत गया है. खिलाड़ियों की मांग है कि राष्ट्रीय खेल कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरम सिंह को सभी पदों से हटा दिया जाए और उसको जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए. अब खिलाड़ियों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतों समेत तमाम दल उतर चुके हैं. इसी कड़ी में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला भी खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर मंतर पर पहुंचे. तमाम विपक्षी नेताओं ने पहलवानों के धरने का और उनकी मांगों का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों से मिले जेडीयू नेता केसी त्यागी और अभय चौटाला
मामले में कार्रवाई जारी: बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है. उन्होंने भी कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब आगे पुलिस का काम है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही सब साफ हो पाएगा. बहरहाल देखने वाली बात ये है कि इन सभी दिग्गजों का साथ मिलने के बाद भी खिलाड़ियों की समस्याओं का हल हो पाता है या फिर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा.