ETV Bharat / state

आज होगा हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन बनेगा नया मंत्री और किसकी होगी छुट्टी

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) होने जा रहा है. सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया था. इसको लेकर राजनीतिक गलियारे और मीडिया जगत में सभी जगह चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लेकिन इन चर्चाओं को विराम देते हुए हरियाणा मंत्रिमंडल में विस्तार होने जा रहा है.

haryana cabinet expansion
haryana cabinet
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 7:43 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल में इस वक्त दो पद खाली पड़े हैं. जिन पर गठबंधन सरकार जेजेपी और बीजेपी के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जाना है. ऐसे में दोनों दलों की ओर से विधायक काफी लंबे समय से आस लगाए हुए थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) हो और उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिले. अब सरकार ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है मंगलवार शाम 4 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.

इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

एक तरफ मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए चहरों को शामिल किया जाना है. वहीं इस बात की भी अटकलें हैं कि कुछ मंत्रियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने कोटे के मंत्रियों को परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल से हटा सकती है. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो हटाये जाने वाले मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा का है, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव और खेल मंत्री संदीप सिंह का नाम चर्चा में है.

लेकिन इसके साथ ही ये भी चर्चा है कि अगर महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) को हटाया गया तो उनकी जगह पार्टी किसी दूसरी महिला विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. क्योंकि कमलेश ढांडा फिलहाल हरियाणा कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री हैं.

Kamlesh Dhanda
महिला एवं बाल विकास मंत्री और कलायत से विधायक कमलेश ढांडा

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार? जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

खेल मंत्री संदीप (haryana sports minister sandeep singh) सिंह के मामले को देखा जाए तो उसमें कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद उन्हें उनके पद पर बनाए रखने में उनको मदद करे. उसमे सबसे बड़ी बात यह है कि ओलंपिक में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया है जो उनके फेवर में जाता है वहीं आने वाले नए साल में हरियाणा में खेलो इंडिया महाकुंभ भी होना है. खेल मंत्री इसकी तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने पद को बरकरार रखने में कामयाब हो जाएंगे. इसके साथ ही वह अकेला कैबिनेट का सिख चेहरा हैं ऐसे में उन को हटाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बनना चाहते हैं मंत्री?

राजनीतिक गलियारों में ऐसी भी चर्चा है कि वर्तमान विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyanchand gupta) और हिसार से विधायक कमल गुप्ता में से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यह दोनों वैश्य समाज से आते हैं. ऐसे में इनमें से एक का मंत्री बनना लगभग तय है. पार्टी सूत्रों की माने तो ज्ञान चंद गुप्ता काफी लंबे समय से मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में अगर ज्ञान चंद गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो या तो पार्टी जिस मंत्री को हटाएगी उसे विधानसभा स्पीकर के पद पर आसीन करेगी या फिर किसी और को भी इसके लिए आगे बढ़ा सकती है.

haryana speaker gyanchand gupta
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP नंबर वन, कुल 14 सीटें जीती, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को मिली 8 सीटें

जेजेपी से कौन बनेगा मंत्री?

जेजीपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरे की बात करें तो सबसे आगे नाम देवेंद्र बबली (Devender Singh Babli) का चल रहा है. दरअसल देवेंद्र बबली वही नेता हैं जो कभी किसान आंदोलन के मामले को लेकर खुद की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे. ऐसे में उन को शांत करना पार्टी के लिए जरूरी होगा. हो सकता है उनको मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी नाराजगी को भी जेजेपी दूर करने की कोशिश करे.

Devender Singh Babli
टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली (फाइल फोटो)

कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि 2 सालों से बीजेपी जेजेपी सत्ता में है और कैबिनेट विस्तार की बात लगातार होती रही है. बीते साल इसको लेकर चर्चा थी. लेकिन कोरोना काल के चलते सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाई थी. प्रोफेसर गुरमीत के मुताबिक मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अभी भी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी क्योंकि हो सकता है कि सरकार की एक ही मंत्री को इसमें शामिल करे. उनके मुताबिक भाजपा हमेशा सरप्राइजिंग एलिमेंट के साथ काम करती है. जैसे हम सब ने देखा कि गुजरात में पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया तो भाजपा कुछ भी कर सकती है. हो सकता है परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटा दिया जाय.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: 28 दिसंबर को होंगे खिलाडियों के ट्रायल, जानिए किस खेल का ट्रायल कहां पर होगा

चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल में इस वक्त दो पद खाली पड़े हैं. जिन पर गठबंधन सरकार जेजेपी और बीजेपी के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जाना है. ऐसे में दोनों दलों की ओर से विधायक काफी लंबे समय से आस लगाए हुए थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) हो और उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिले. अब सरकार ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है मंगलवार शाम 4 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.

इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

एक तरफ मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए चहरों को शामिल किया जाना है. वहीं इस बात की भी अटकलें हैं कि कुछ मंत्रियों के परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने कोटे के मंत्रियों को परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल से हटा सकती है. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो हटाये जाने वाले मंत्रियों में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा का है, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव और खेल मंत्री संदीप सिंह का नाम चर्चा में है.

लेकिन इसके साथ ही ये भी चर्चा है कि अगर महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा (Kamlesh Dhanda) को हटाया गया तो उनकी जगह पार्टी किसी दूसरी महिला विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. क्योंकि कमलेश ढांडा फिलहाल हरियाणा कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री हैं.

Kamlesh Dhanda
महिला एवं बाल विकास मंत्री और कलायत से विधायक कमलेश ढांडा

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार? जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

खेल मंत्री संदीप (haryana sports minister sandeep singh) सिंह के मामले को देखा जाए तो उसमें कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद उन्हें उनके पद पर बनाए रखने में उनको मदद करे. उसमे सबसे बड़ी बात यह है कि ओलंपिक में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया है जो उनके फेवर में जाता है वहीं आने वाले नए साल में हरियाणा में खेलो इंडिया महाकुंभ भी होना है. खेल मंत्री इसकी तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने पद को बरकरार रखने में कामयाब हो जाएंगे. इसके साथ ही वह अकेला कैबिनेट का सिख चेहरा हैं ऐसे में उन को हटाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता बनना चाहते हैं मंत्री?

राजनीतिक गलियारों में ऐसी भी चर्चा है कि वर्तमान विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (haryana speaker gyanchand gupta) और हिसार से विधायक कमल गुप्ता में से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यह दोनों वैश्य समाज से आते हैं. ऐसे में इनमें से एक का मंत्री बनना लगभग तय है. पार्टी सूत्रों की माने तो ज्ञान चंद गुप्ता काफी लंबे समय से मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में अगर ज्ञान चंद गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो या तो पार्टी जिस मंत्री को हटाएगी उसे विधानसभा स्पीकर के पद पर आसीन करेगी या फिर किसी और को भी इसके लिए आगे बढ़ा सकती है.

haryana speaker gyanchand gupta
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP नंबर वन, कुल 14 सीटें जीती, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को मिली 8 सीटें

जेजेपी से कौन बनेगा मंत्री?

जेजीपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरे की बात करें तो सबसे आगे नाम देवेंद्र बबली (Devender Singh Babli) का चल रहा है. दरअसल देवेंद्र बबली वही नेता हैं जो कभी किसान आंदोलन के मामले को लेकर खुद की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे. ऐसे में उन को शांत करना पार्टी के लिए जरूरी होगा. हो सकता है उनको मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी नाराजगी को भी जेजेपी दूर करने की कोशिश करे.

Devender Singh Babli
टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली (फाइल फोटो)

कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि 2 सालों से बीजेपी जेजेपी सत्ता में है और कैबिनेट विस्तार की बात लगातार होती रही है. बीते साल इसको लेकर चर्चा थी. लेकिन कोरोना काल के चलते सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाई थी. प्रोफेसर गुरमीत के मुताबिक मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अभी भी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी क्योंकि हो सकता है कि सरकार की एक ही मंत्री को इसमें शामिल करे. उनके मुताबिक भाजपा हमेशा सरप्राइजिंग एलिमेंट के साथ काम करती है. जैसे हम सब ने देखा कि गुजरात में पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया तो भाजपा कुछ भी कर सकती है. हो सकता है परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटा दिया जाय.

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: 28 दिसंबर को होंगे खिलाडियों के ट्रायल, जानिए किस खेल का ट्रायल कहां पर होगा

Last Updated : Dec 28, 2021, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.