चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (SMDA), सोनीपत, 2023 विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य सोनीपत मेट्रोपॉलिटन एरिया के शासन के लिए मौजूदा संस्थागत ढांचे को और मजबूत करना है.
यह मसौदा-विधेयक सोनीपत मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के निरंतर, स्थाई और संतुलित विकास के लिए जीवन की गुणवत्ता और रोजगार के अवसरों के सृजन के माध्यम से निवासियों को प्रदान किए जाने वाले उचित जीवन स्तर और एकीकृत और समन्वित योजना, बुनियादी ढांचे के लिए एक दृष्टि विकसित करने का उद्देश्य रखता है. इसके अलावा इस विधेयक के बनने के बाद शहरी सुविधाओं का विकास और प्रावधान, गतिशीलता प्रबंधन, शहरी पर्यावरण का सतत प्रबंधन और सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास भी होगा.
सरकार ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA), गुरुग्राम, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA), फरीदाबाद और पंचकुला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMDA), पंचकुला की तर्ज पर सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (SMDA), सोनीपत की स्थापना करने का फैसला किया है. इसका प्रमुख उद्देश्य सोनीपत मेट्रोपॉलिटन एरिया के निरंतर, निरंतर और संतुलित विकास के लिए एक दृष्टि विकसित करना है. प्राधिकरण द्वारा शहरी सुविधा और ढांचागत विकास को सुदृढ़ किया जा सकेगा.
बता दें कि सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ( SMDA ), सोनीपत के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि नगर एवं ग्राम आयोजना मंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, परिवहन मंत्री, सांसद, राज्य विधानसभा के सदस्य, नगर निगम सोनीपत के महापौर एवं वरिष्ठ उप महापौर और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी इस अथॉरिटी के सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: कर्मचारी रोजगार सृजन सब्सिडी में बढ़ोतरी के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी