- कांग्रेसी बताएं कि वह घर जलाने वालों के साथ हैं या शांतिप्रिय कॉल करने वालों के साथ
विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, संपत्ति क्षति पूर्ति बिल सदन में पास - हरियाणा बजट
14:18 March 18
अनिल विज ने कहा
14:17 March 18
हुड्डा ने कहा
- यदि कोई क्लेम कमिश्नर के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जाता है तो उसे 20 फ़ीसदी जमा करवाना होगा
- कानून में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के खिलाफ प्रावधान बनाए गए हैं
- यह बिल बिना सोचे समझे बनाया गया है, इसे सिलेक्ट कमेटी को भेजना चाहिए
14:14 March 18
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा
- इस बिल में ऐसे प्रावधान हैं जिससे लोगों के दिल में डर बैठेगा
- लोकतंत्र में शांतिपूर्वक विरोध करना अधिकार है
- यदि कोई शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहा है और उसमें कोई असामाजिक तत्व घुसकर दंगा करता है तो आंदोलनकर्ता को कैसे जिम्मेदार बताया जाएगा
- आंदोलन में 10000 आदमी होते हैं और यदि 100 लोग गलत करते हैं ,तो आप सब को कैसे गुनहगार बना सकते हो
- दंगे के दौरान यदि हालात बिगड़ते हैं तो अर्धसैनिक बलों की तैनाती का खर्च भी वसूलने का प्रावधान है , यह गलत है
14:11 March 18
अनिल विज ने कहा कि इस बिल का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है
- अनिल विज ने कहा आज फैसला यह करना है कि कादियान जी तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के साथ हैं या नहीं
- कादियान ने कहा देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले लोगों का एक सपना था कि देश मजबूत बने, इस बिल में जनता के सिविल अधिकार फ्रीज हो जाएंगे
- सीएम ने कहा कि विपक्ष शंकाओं के आधार पर चर्चा कर रहा है जो अच्छा नहीं है क्लोज वाइज चर्चा की जाएगी
- रघुबीर कादियान ने कहा कि इस कानून में उकसाना शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिस का गलत उपयोग किया जा सकता है किसी का भी नाम लिखा जाएगा
- इस बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजा जाए, यह एक गलत कानून है
14:09 March 18
कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने बिल पर कहा
- बिल कई शक पैदा करता है कि बिल को क्यों लाया गया
- बिल ऐसे हालात में लाया गया है, जब देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठ रहे हैं
- आज कोई भी जब किसी के समर्थन में बात करता है तो उस पर देशद्रोह के मामले दर्ज होते हैं
- आज जब देश में आग लगी है तो हमें आग बुझानी चाहिए
13:51 March 18
सदन में शुरू हुई नई प्रथा
- सीएम ने कहा जब ये विषय आता है कि कोई विषय सदन में चर्चा के लिए रखा है तो सदन उस पर चर्चा करता है
- हम एक नई परंपरा शुरू कर रहे हैं कि जो बिल प्रस्तुत करेगा वो सदन में बताएगा कि बिल क्यों लाया जा रहा है.
- अभय यादव ने कहा जब कोई मंत्री बिल को रखता है उसको डिटेल में समझाने का प्रयास करते हैं तो कौन सा कानून है जो उन्हें रोकता है ?
- हुड्डा ने कहा हमें दिक्क्क्त नहीं है ये पारलीमेंट्री प्रेक्टिस की बात है
- दुष्यंत चौटाला ने कहा हुड्डा लोकसभा में रहे हैं जब भी बिल आता है तो प्रस्तुतकर्ता अपनी बात रखता है
- आज मंत्री मोहदय ने नई प्रथा शुरू की है जो अच्छी प्रथा है
13:43 March 18
विज ने कहा कि हम खुद धरने प्रदर्शन करते रहे हैं हम धरने प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं
- कोई भी संगठन धरने कर सकता है
- विज ने कहा किसानों को 110 दिन से अधिक हो गया है उन्होंने पत्ता भी नहीं तोड़ा ये उनके लिए नहीं है
- विज ने कहा धरने प्रदर्शन करें लेकिन लंबे समय से देखने में आ रहा है कि इसमें वायलेंस हो जाता है, लोगों के घरों , सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ हो जाती है
- विज ने कहा कि कोई धरने प्रदर्शन को रोक नहीं रहा है, रेल रोकी गई हमने नहीं रोका आप करें धरने प्रदर्शन
13:41 March 18
हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान संपत्ति नुकसान वसूली विधेयक सदन में पेश
- गृह मंत्री अनिल विज ने रखा पटल पर
- बिल के पटल पर रखते ही कांग्रेस ने किया हंगामा
- विज ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है जिसमें भिन्न-भिन्न तरह के लोग रहते हैं
- विपक्ष के शोर-शराबे पर विज ने कहा कि स्पीकर महोदय आपने ज्यादा छूट दे रखी है
- लोकतंत्र में कोई भी आदमी अपनी राजनीतिक फिलॉसफी को बढ़ाने के लिए कोई भी धरना प्रदर्शन कर सकता है
13:38 March 18
हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक-2021 सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
- हुड्डा ने कहा कि 15 से 5 जो डोमिसाइल किया है वो हरियाणा के युवाओं के हित में नहीं है
- हुड्डा ने कहा इसको सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए फिर संशोधन करके लाया जाए
- किरण चौधरी ने कहा एक तरफ 75 प्रतिशत रिजर्वेशन की बात है जबकि डोमिसाइल को कम किया जा रहा है , किरण चौधरी ने भी विधेयक को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की
- बीबी बत्रा ने कहा हरियाणा कि युवाओं को इससे वंचित रखना चाहते हैं ?
- सीएम ने कहा कई बार कुछ कमियां रह जाती हैं, सीएम ने सेलेक्ट कमेटी को भेजा बिल
13:36 March 18
हरियाणा आक्सिमकता निधि ( संशोधन ) विधेयक 2021
- हरियाणा आक्सिमकता निधि अधिनियम 1966 को संशोधित करने के लिए विधेयक सदन में पारित हुआ
13:35 March 18
पंजाब श्रमिक कल्याण निधि ( हरियाणा संशोधन ) विधेयक-2021
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम-1965 हरियाणा राज्यार्थ को आगे संशोधित करने के लिए विधेयक- 2021 सदन में पारित हुआ
13:35 March 18
हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक-2021
- हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 को आगे संशोधित करने के लिए विधेयक सदन में पारित हुआ
13:18 March 18
हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021 सदन में रखा गया
- इस विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश के 154 कानूनों से पंजाब का नाम हटेगा
- विपक्ष के सुझाव के बाद सदन में हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021 पारित हुआ
13:17 March 18
कई विधेयक पास
- हरियाणा विनियोग ( संख्या 2) विधेयक 2021 पारित हुआ
13:16 March 18
बीबी बत्रा की तरफ से मेडिकल कॉलेज को लेकर उठाए सवाल पर सीएम ने कहा
- मेडिकल एजुकेशन के लिए 800 करोड़ का प्रवधान किया गया है
- सीएम ने कहा इलाके की जो डिमांड है वो विभाग को भेज दीजिए, विभाग जो योजना बनाएगा उसमें आपकी डिमांड को कंसीडर किया जाएगा
13:16 March 18
रामकुमार गौतम ने कहा
नारनौंद में सब डिवीजन बना दिया है मगर बेहतर नहीं हुआ
सड़कों की खराब हालत- रामकुमार गौतम
स्वास्थ्य को लेकर आग्रह करूंगा डॉक्टरों की कमी है, एक्सरे मशीन तो है मगर कोई चलाने वाला नहीं है
13:16 March 18
राव दान सिंह ने सदन में कहा
- हुडा में 10 साल से ड्रॉ नहीं हुआ अगर ड्रॉ हुआ भी तो पोजेक्शन नहीं दी गई है
12:54 March 18
रघुवीर कादयान ने कहा
- सरकार चुनाव आयोग से पूछे कि समय पर पंचायत चुनाव क्यों नहीं हुए, वार्ड बंदी में देरी क्यों हुई
- अभिभाषण में किसानों की आय दोगुनी करने की बात थी
- 3 महीने से किसान आंदोलन जारी है, 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं सरकार से बिनती है कि इस तरफ ध्यान दें
- सदन को एक लाइन का प्रस्ताव पास कर दिन किसी कारणों को वापस लेने की केंद्र से मांग करनी चाहिए
- देश का अन्नदाता राजधानी के चारों तरफ पर बैठा है, उनके सम्मान में भी एक शब्द सदन में बोलना चाहिए
12:41 March 18
हरियाणा विनियोग ( संख्या 2) विधेयक 2021 सदन में रखा गया
- कांग्रेस के विधायक रख रहे है इसपर अपनी बात
- सदन में कांग्रेस विधायक बीवी बत्रा ने कहा- सरकार की तरफ से सभी विधायकों को हल्के में काम करने को लेकर 5 करोड़ की ग्रांट देने के लिए चिट्ठी भेजनी चाहिए
- हरियाणा में पर्यटन के हालात अच्छे नहीं हैं , सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए
- सरकार के पर्यटन केंद्र और पिंजौर गार्डन में लोग कम संख्या में आते हैं , इस पर भी सरकार ध्यान दे
- कोरोना समाप्त हो चुका है ऐसे में इस पर पैसा खर्च कर पर्यटन को बढ़ावा दें
- जन स्वास्थ्य विभाग में गंदे पानी के निपटान का बहुत बुरा हाल है, समस्या का समाधान नहीं हो रहा
- रोहतक में भी सीवरेज पानी के निपटान की समस्या गंभीर है, इस पर भी सरकार ध्यान दें
- रोहतक में बनी पंडित भगवत दयाल रंगशाला के परिसर पर सरकारी सरकारी विभागों का क़ब्जा है , इसे हटाया जाए साथ ही भवन की रिपेयर भी करवाई जाए
12:01 March 18
शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ज्ञानचंद गुप्ता
- बजट सत्र में हुए बिजनेस की देंगे जानकारी
11:56 March 18
बिजली मंत्री का जवाब
- जून के अंत तक हरियाणा सरकार 18000 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर देगी इसके बाद फिर से नए आवेदकों के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा
11:56 March 18
कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना का सवाल
- पूरे देश में बिजली बचाने का भार किसानों पर है जबकि और भी उपभोक्ता बिजली बचा सकते हैं
- क्या सरकार ने इस बात का आंकलन किया है कि 6 साल तक कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों को कितना नुकसान हुआ
- हरियाणा में दो ही कंपनियों को बिजली की तारें और खंभे बिछाने का ठेका दिया गया है, जिससे कार्य में देरी हो रही है , बाकी कंपनियों को भी काम आवंटित होना चाहिए
11:39 March 18
शूटर विश्वजीत के खेल कोटे से HCS बनने का मामला
- हाई कोर्ट ने फैसला दिया उनको नियुक्ति दी जाए- सीएम
- हम सुप्रीम कोर्ट इसलिए नहीं जाएंगे क्योंकि हमने हाई कोर्ट के फ़ैसले को मानकर नियुक्ति दी है
- कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विश्वजीत की नियुक्ति के मामले को उठाया था
11:38 March 18
सीएम मनोहर लाल का सदन में जवाब
- जॉब ओरिएंट जो ट्रेनिंग होती है उसका एक प्लान होता है
- इंजीनियर की एक समय थी जब पोलिटेक्निल खुले आज डॉक्टर्स की जरूरर है मेडिकल कॉलेज खुल रहे है
- सीएम ने कहा जेबीटी टीचर्स की आज जरूरत नही है
- सीएम ने गेस्ट टीचर्स को भी एडजस्ट किया गया उनकी जॉब सुरक्षित का कानून बनाया गया है
- सीएम ने कहा 1:25 के अनुपात को किया गया ताकि गेस्ट टीचर्स को एडजस्ट किया जा सके
- हरियाणा में 2025 तक शिक्षा नीति पूरी तरह लागू कर दी जाएगी - सीएम
- सीएम के सदन में दिए गए जवाब से जेबीटी को झटका
- प्रदेश में जेबीटी की ज़रूरत इस वक्त नहीं है
- HTET की वैधता 7 साल की गई इससे पहले 5 साल थी - सीएम
- सीएम ने कहा स्किल यूनिवर्सिटी बनाई है ताकि युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दे सके अभी हमें जेबीटी की टीचर्स की जरूरत नही है
- शिक्षा का लक्ष्य है युवा शिक्षित बनें - सीएम
- सीएम ने कहा इमारतों को खड़ा करना ही काम नहीं है
- रोजगार के नाम पर शिक्षकों को भर्ती करके रोजगार देना लक्ष्य नहीं है
- सीएम ने कहा वो ही स्कूल बंद हुए हैं जिनमें बच्चों की संख्या नहीं थी
- 28 हज़ार रुपये एक बच्चे की शिक्षा पर सरकार को खर्च करना पड़ता है
11:25 March 18
शिक्षा मंत्री ने कहा
- किसान मॉडल स्कूल 2011 की योजना थी कि मार्कीटिंग बोर्ड पैसा देगा
- 29 करोड़ की योजना थी जबकि 6 करोड़ आया केवल 6 पंचायतों ने जमीनों को लेकर पस्ताव दिया
- शिक्षा मंत्री ने कहा साढ़े 3 लाख जेबीटी हैं, 2014 के बाद अभी तक कोई डिमांड नहीं आई केवल मेवात में 924 शिक्षकों की कमी है वैसे जेबीटी सरप्लस हैं
11:23 March 18
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा
- किसान मॉडल स्कूल की बात की गई, स्कूल कौन शुरू करेगा
- प्रयास करेंगे तो चलेंगे स्कूल, हरियाणा में 40 हजार शिक्षकों की कमी है
- आरोही स्कूल बंद हो रहे हैं शिक्षा को गांवों तक ले जाएं तब शिक्षा नीति अच्छी होगी
11:20 March 18
जबरन धर्मांतरण वाले बिल पर सस्पेंस बरकरार
- आज के बिजनेस में धर्मांतरण वाला बिल शामिल नहीं
- सत्र के आखिरी दिन सदन से कई एम बिल पास होंगे
- उपद्रवियों से वसूली वाला बिल आज पास हो जाएगा
- संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 चर्चा के बाद पास होगा
- कानूनों में से पंजाब शब्द हटाने वाला बिल भी पास होगा
- खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक 2021 भी पास होगा
- पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 भी पास होगा
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि से जुड़ा बिल भी पास होगा
- आकस्मिकता निधि संशोधन विधेयक भी पास होगा
11:16 March 18
गीतभुक्कल ने उठाया स्कूलों को बंद करने का मुद्दा
- कहा 1057 सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, 20 साल लगते है किसी स्कूल को बनाने में
- पहले किसान मॉडल स्कूल बंद किए गए, डाइट में एडमिशन बन्द कर दिये गए
- गीता भुक्कल ने कहा 1 किलोमीटर में स्कूल खोलना है अगर प्राइवेट स्कूल में बच्चों को डाला जाता है तो सरकार खर्च दे
- बिल्डिंग, स्टाफ का क्या होगा इसका भी जवाब मुख्यमंत्री दें
11:14 March 18
विधानसभा में 2 विधायकों को दिया गया श्रेष्ठ विधायक अवॉर्ड
- विधायक अभय यादव और वरुण चौधरी को दिया गया अवॉर्ड
- मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा सभा स्पीकर, नेता पतिपक्ष ने दिया सम्मान
- दोनों विधायकों को दिया गया 1-1 लाख का चेक
11:06 March 18
हरियाणा विधानसभा में आज पारित होंगे कई अहम विधेयक
- आज सदन के बिजनेस में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण को रोकने वाले विधेयक को नहीं किया गया शामिल
- आज हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 पर होगी चर्चा और फिर विधेयक किया जाएगा पारित
- हरियाणा के कानूनों से पंजाब का नाम हटाए जाने को लेकर हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक 2021 भी होगा पारित
- हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक 2021 आज किया जाएगा पारित
- हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 भी होगा पारित
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि हरियाणा संशोधन विधेयक 2021 पर भी आज चर्चा के बाद इसे किया जाएगा पारित
- हरियाणा आकस्मिकता निधि संशोधन विधेयक 2021 भी आज किया जाएगा पारित
10:50 March 18
सवाल-जवाब जारी
- नरेंद्र गुप्ता ने उठाया सवाल सरकार द्वारा खेरी पुर फरीदाबाद से मिर्जापुर एसटीपी सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किस ठेकेदार को आमंत्रित किया गया है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे किए जाने की संभावना है ?
- अनिल विज ने कहा मिर्जापुर एसटीपी तक शिविर लाइन डालने का कार्य गिरधारी लाल अग्रवाल कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया है , वन विभाग उत्तर प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद व फण्ड उपलब्ध होने पर यह कार्य 1 वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाएगा.
10:43 March 18
कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह नेगी का सवाल
- कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा असंध हलके को लावारिस छोड़ रखा है, मरे हुए पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है
- अनिल विज ने दिया जवाब नगर पालिका से कोई प्रस्ताव आएगा तो हम कार्रवाई करेंगे
- अनिल विज- मरे हुए जानवरों को जो अड्डे हैं हम प्रदेश में बंद कर रहे हैं
- हम सारे हरियाणा में मरे हुए पशुओं को दफनाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं - अनिल विज
10:34 March 18
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बांटे मास्क
- विधानसभा परिसर में बिना मास्क के लोगों को दिए मास्क
- मास्क के इस्तेमाल के लिए सीएम ने दिया संदेश
10:02 March 18
बजट सत्र की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही
बजट सत्र का आज अंतिम दिन
09:35 March 18
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का बयान
- ‘डरजीवी’ खट्टर सरकार किसानों से बदले की आग में झुलस रही है
- आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार जनता को ‘डराने’ के लिए विधानसभा में कानून लेकर आ रही है
- किसानों-मजदूरों-मेहनतकशों से प्रतिशोध की आग में जल रही भाजपा-जजपा सरकार
- बदले की आग में अंधी होकर और सम्पूर्णतया राजनीतिक संतुलन खोकर अब खट्टर सरकार गैर-संवैधानिक ऊल-ज़लूल कानून विधानसभा में जबरन पारित करवाने में लगी है - रणदीप सुरजेवाला
- आज हरियाणा विधानसभा में ‘सम्पत्ति-क्षति वसूली अधिनियम, 2021’ पेश किया जा रहा है
- यह अपने आप में खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश में बोलने, सोचने, विरोध करने, प्रदर्शन करने तथा सरकार की ख़ामियां व ग़लतियाँ बताने वाले हर व्यक्ति और समूह पर सदा-सदा के लिए पाबंदी लगाने वाला कानून है
09:33 March 18
पूर्व सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
हुड्डा की पीसी 1 बजे हरियाणा निवास में होगी
हुड्डा बजट सत्र की तमाम दिनों की कार्यवाही पर करेंगे पीसी
09:21 March 18
बजट सत्र का अंतिम दिन
- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन
- सदन की कार्यवाही 10 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी
- सदन की कार्यवाही में कई विधेयक प्रस्तुत होंगे
- इनमें हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021
- हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021
- हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक-2021 शामिल हैं
- सदन की अंतिम दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं
14:18 March 18
अनिल विज ने कहा
- कांग्रेसी बताएं कि वह घर जलाने वालों के साथ हैं या शांतिप्रिय कॉल करने वालों के साथ
14:17 March 18
हुड्डा ने कहा
- यदि कोई क्लेम कमिश्नर के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जाता है तो उसे 20 फ़ीसदी जमा करवाना होगा
- कानून में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के खिलाफ प्रावधान बनाए गए हैं
- यह बिल बिना सोचे समझे बनाया गया है, इसे सिलेक्ट कमेटी को भेजना चाहिए
14:14 March 18
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा
- इस बिल में ऐसे प्रावधान हैं जिससे लोगों के दिल में डर बैठेगा
- लोकतंत्र में शांतिपूर्वक विरोध करना अधिकार है
- यदि कोई शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहा है और उसमें कोई असामाजिक तत्व घुसकर दंगा करता है तो आंदोलनकर्ता को कैसे जिम्मेदार बताया जाएगा
- आंदोलन में 10000 आदमी होते हैं और यदि 100 लोग गलत करते हैं ,तो आप सब को कैसे गुनहगार बना सकते हो
- दंगे के दौरान यदि हालात बिगड़ते हैं तो अर्धसैनिक बलों की तैनाती का खर्च भी वसूलने का प्रावधान है , यह गलत है
14:11 March 18
अनिल विज ने कहा कि इस बिल का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है
- अनिल विज ने कहा आज फैसला यह करना है कि कादियान जी तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के साथ हैं या नहीं
- कादियान ने कहा देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले लोगों का एक सपना था कि देश मजबूत बने, इस बिल में जनता के सिविल अधिकार फ्रीज हो जाएंगे
- सीएम ने कहा कि विपक्ष शंकाओं के आधार पर चर्चा कर रहा है जो अच्छा नहीं है क्लोज वाइज चर्चा की जाएगी
- रघुबीर कादियान ने कहा कि इस कानून में उकसाना शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिस का गलत उपयोग किया जा सकता है किसी का भी नाम लिखा जाएगा
- इस बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजा जाए, यह एक गलत कानून है
14:09 March 18
कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने बिल पर कहा
- बिल कई शक पैदा करता है कि बिल को क्यों लाया गया
- बिल ऐसे हालात में लाया गया है, जब देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठ रहे हैं
- आज कोई भी जब किसी के समर्थन में बात करता है तो उस पर देशद्रोह के मामले दर्ज होते हैं
- आज जब देश में आग लगी है तो हमें आग बुझानी चाहिए
13:51 March 18
सदन में शुरू हुई नई प्रथा
- सीएम ने कहा जब ये विषय आता है कि कोई विषय सदन में चर्चा के लिए रखा है तो सदन उस पर चर्चा करता है
- हम एक नई परंपरा शुरू कर रहे हैं कि जो बिल प्रस्तुत करेगा वो सदन में बताएगा कि बिल क्यों लाया जा रहा है.
- अभय यादव ने कहा जब कोई मंत्री बिल को रखता है उसको डिटेल में समझाने का प्रयास करते हैं तो कौन सा कानून है जो उन्हें रोकता है ?
- हुड्डा ने कहा हमें दिक्क्क्त नहीं है ये पारलीमेंट्री प्रेक्टिस की बात है
- दुष्यंत चौटाला ने कहा हुड्डा लोकसभा में रहे हैं जब भी बिल आता है तो प्रस्तुतकर्ता अपनी बात रखता है
- आज मंत्री मोहदय ने नई प्रथा शुरू की है जो अच्छी प्रथा है
13:43 March 18
विज ने कहा कि हम खुद धरने प्रदर्शन करते रहे हैं हम धरने प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं
- कोई भी संगठन धरने कर सकता है
- विज ने कहा किसानों को 110 दिन से अधिक हो गया है उन्होंने पत्ता भी नहीं तोड़ा ये उनके लिए नहीं है
- विज ने कहा धरने प्रदर्शन करें लेकिन लंबे समय से देखने में आ रहा है कि इसमें वायलेंस हो जाता है, लोगों के घरों , सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ हो जाती है
- विज ने कहा कि कोई धरने प्रदर्शन को रोक नहीं रहा है, रेल रोकी गई हमने नहीं रोका आप करें धरने प्रदर्शन
13:41 March 18
हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान संपत्ति नुकसान वसूली विधेयक सदन में पेश
- गृह मंत्री अनिल विज ने रखा पटल पर
- बिल के पटल पर रखते ही कांग्रेस ने किया हंगामा
- विज ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है जिसमें भिन्न-भिन्न तरह के लोग रहते हैं
- विपक्ष के शोर-शराबे पर विज ने कहा कि स्पीकर महोदय आपने ज्यादा छूट दे रखी है
- लोकतंत्र में कोई भी आदमी अपनी राजनीतिक फिलॉसफी को बढ़ाने के लिए कोई भी धरना प्रदर्शन कर सकता है
13:38 March 18
हरियाणा खेलकूद विश्विद्यालय विधेयक-2021 सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
- हुड्डा ने कहा कि 15 से 5 जो डोमिसाइल किया है वो हरियाणा के युवाओं के हित में नहीं है
- हुड्डा ने कहा इसको सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए फिर संशोधन करके लाया जाए
- किरण चौधरी ने कहा एक तरफ 75 प्रतिशत रिजर्वेशन की बात है जबकि डोमिसाइल को कम किया जा रहा है , किरण चौधरी ने भी विधेयक को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की
- बीबी बत्रा ने कहा हरियाणा कि युवाओं को इससे वंचित रखना चाहते हैं ?
- सीएम ने कहा कई बार कुछ कमियां रह जाती हैं, सीएम ने सेलेक्ट कमेटी को भेजा बिल
13:36 March 18
हरियाणा आक्सिमकता निधि ( संशोधन ) विधेयक 2021
- हरियाणा आक्सिमकता निधि अधिनियम 1966 को संशोधित करने के लिए विधेयक सदन में पारित हुआ
13:35 March 18
पंजाब श्रमिक कल्याण निधि ( हरियाणा संशोधन ) विधेयक-2021
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम-1965 हरियाणा राज्यार्थ को आगे संशोधित करने के लिए विधेयक- 2021 सदन में पारित हुआ
13:35 March 18
हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक-2021
- हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 को आगे संशोधित करने के लिए विधेयक सदन में पारित हुआ
13:18 March 18
हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021 सदन में रखा गया
- इस विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश के 154 कानूनों से पंजाब का नाम हटेगा
- विपक्ष के सुझाव के बाद सदन में हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021 पारित हुआ
13:17 March 18
कई विधेयक पास
- हरियाणा विनियोग ( संख्या 2) विधेयक 2021 पारित हुआ
13:16 March 18
बीबी बत्रा की तरफ से मेडिकल कॉलेज को लेकर उठाए सवाल पर सीएम ने कहा
- मेडिकल एजुकेशन के लिए 800 करोड़ का प्रवधान किया गया है
- सीएम ने कहा इलाके की जो डिमांड है वो विभाग को भेज दीजिए, विभाग जो योजना बनाएगा उसमें आपकी डिमांड को कंसीडर किया जाएगा
13:16 March 18
रामकुमार गौतम ने कहा
नारनौंद में सब डिवीजन बना दिया है मगर बेहतर नहीं हुआ
सड़कों की खराब हालत- रामकुमार गौतम
स्वास्थ्य को लेकर आग्रह करूंगा डॉक्टरों की कमी है, एक्सरे मशीन तो है मगर कोई चलाने वाला नहीं है
13:16 March 18
राव दान सिंह ने सदन में कहा
- हुडा में 10 साल से ड्रॉ नहीं हुआ अगर ड्रॉ हुआ भी तो पोजेक्शन नहीं दी गई है
12:54 March 18
रघुवीर कादयान ने कहा
- सरकार चुनाव आयोग से पूछे कि समय पर पंचायत चुनाव क्यों नहीं हुए, वार्ड बंदी में देरी क्यों हुई
- अभिभाषण में किसानों की आय दोगुनी करने की बात थी
- 3 महीने से किसान आंदोलन जारी है, 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं सरकार से बिनती है कि इस तरफ ध्यान दें
- सदन को एक लाइन का प्रस्ताव पास कर दिन किसी कारणों को वापस लेने की केंद्र से मांग करनी चाहिए
- देश का अन्नदाता राजधानी के चारों तरफ पर बैठा है, उनके सम्मान में भी एक शब्द सदन में बोलना चाहिए
12:41 March 18
हरियाणा विनियोग ( संख्या 2) विधेयक 2021 सदन में रखा गया
- कांग्रेस के विधायक रख रहे है इसपर अपनी बात
- सदन में कांग्रेस विधायक बीवी बत्रा ने कहा- सरकार की तरफ से सभी विधायकों को हल्के में काम करने को लेकर 5 करोड़ की ग्रांट देने के लिए चिट्ठी भेजनी चाहिए
- हरियाणा में पर्यटन के हालात अच्छे नहीं हैं , सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए
- सरकार के पर्यटन केंद्र और पिंजौर गार्डन में लोग कम संख्या में आते हैं , इस पर भी सरकार ध्यान दे
- कोरोना समाप्त हो चुका है ऐसे में इस पर पैसा खर्च कर पर्यटन को बढ़ावा दें
- जन स्वास्थ्य विभाग में गंदे पानी के निपटान का बहुत बुरा हाल है, समस्या का समाधान नहीं हो रहा
- रोहतक में भी सीवरेज पानी के निपटान की समस्या गंभीर है, इस पर भी सरकार ध्यान दें
- रोहतक में बनी पंडित भगवत दयाल रंगशाला के परिसर पर सरकारी सरकारी विभागों का क़ब्जा है , इसे हटाया जाए साथ ही भवन की रिपेयर भी करवाई जाए
12:01 March 18
शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ज्ञानचंद गुप्ता
- बजट सत्र में हुए बिजनेस की देंगे जानकारी
11:56 March 18
बिजली मंत्री का जवाब
- जून के अंत तक हरियाणा सरकार 18000 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर देगी इसके बाद फिर से नए आवेदकों के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा
11:56 March 18
कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना का सवाल
- पूरे देश में बिजली बचाने का भार किसानों पर है जबकि और भी उपभोक्ता बिजली बचा सकते हैं
- क्या सरकार ने इस बात का आंकलन किया है कि 6 साल तक कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों को कितना नुकसान हुआ
- हरियाणा में दो ही कंपनियों को बिजली की तारें और खंभे बिछाने का ठेका दिया गया है, जिससे कार्य में देरी हो रही है , बाकी कंपनियों को भी काम आवंटित होना चाहिए
11:39 March 18
शूटर विश्वजीत के खेल कोटे से HCS बनने का मामला
- हाई कोर्ट ने फैसला दिया उनको नियुक्ति दी जाए- सीएम
- हम सुप्रीम कोर्ट इसलिए नहीं जाएंगे क्योंकि हमने हाई कोर्ट के फ़ैसले को मानकर नियुक्ति दी है
- कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विश्वजीत की नियुक्ति के मामले को उठाया था
11:38 March 18
सीएम मनोहर लाल का सदन में जवाब
- जॉब ओरिएंट जो ट्रेनिंग होती है उसका एक प्लान होता है
- इंजीनियर की एक समय थी जब पोलिटेक्निल खुले आज डॉक्टर्स की जरूरर है मेडिकल कॉलेज खुल रहे है
- सीएम ने कहा जेबीटी टीचर्स की आज जरूरत नही है
- सीएम ने गेस्ट टीचर्स को भी एडजस्ट किया गया उनकी जॉब सुरक्षित का कानून बनाया गया है
- सीएम ने कहा 1:25 के अनुपात को किया गया ताकि गेस्ट टीचर्स को एडजस्ट किया जा सके
- हरियाणा में 2025 तक शिक्षा नीति पूरी तरह लागू कर दी जाएगी - सीएम
- सीएम के सदन में दिए गए जवाब से जेबीटी को झटका
- प्रदेश में जेबीटी की ज़रूरत इस वक्त नहीं है
- HTET की वैधता 7 साल की गई इससे पहले 5 साल थी - सीएम
- सीएम ने कहा स्किल यूनिवर्सिटी बनाई है ताकि युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दे सके अभी हमें जेबीटी की टीचर्स की जरूरत नही है
- शिक्षा का लक्ष्य है युवा शिक्षित बनें - सीएम
- सीएम ने कहा इमारतों को खड़ा करना ही काम नहीं है
- रोजगार के नाम पर शिक्षकों को भर्ती करके रोजगार देना लक्ष्य नहीं है
- सीएम ने कहा वो ही स्कूल बंद हुए हैं जिनमें बच्चों की संख्या नहीं थी
- 28 हज़ार रुपये एक बच्चे की शिक्षा पर सरकार को खर्च करना पड़ता है
11:25 March 18
शिक्षा मंत्री ने कहा
- किसान मॉडल स्कूल 2011 की योजना थी कि मार्कीटिंग बोर्ड पैसा देगा
- 29 करोड़ की योजना थी जबकि 6 करोड़ आया केवल 6 पंचायतों ने जमीनों को लेकर पस्ताव दिया
- शिक्षा मंत्री ने कहा साढ़े 3 लाख जेबीटी हैं, 2014 के बाद अभी तक कोई डिमांड नहीं आई केवल मेवात में 924 शिक्षकों की कमी है वैसे जेबीटी सरप्लस हैं
11:23 March 18
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा
- किसान मॉडल स्कूल की बात की गई, स्कूल कौन शुरू करेगा
- प्रयास करेंगे तो चलेंगे स्कूल, हरियाणा में 40 हजार शिक्षकों की कमी है
- आरोही स्कूल बंद हो रहे हैं शिक्षा को गांवों तक ले जाएं तब शिक्षा नीति अच्छी होगी
11:20 March 18
जबरन धर्मांतरण वाले बिल पर सस्पेंस बरकरार
- आज के बिजनेस में धर्मांतरण वाला बिल शामिल नहीं
- सत्र के आखिरी दिन सदन से कई एम बिल पास होंगे
- उपद्रवियों से वसूली वाला बिल आज पास हो जाएगा
- संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 चर्चा के बाद पास होगा
- कानूनों में से पंजाब शब्द हटाने वाला बिल भी पास होगा
- खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक 2021 भी पास होगा
- पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 भी पास होगा
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि से जुड़ा बिल भी पास होगा
- आकस्मिकता निधि संशोधन विधेयक भी पास होगा
11:16 March 18
गीतभुक्कल ने उठाया स्कूलों को बंद करने का मुद्दा
- कहा 1057 सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, 20 साल लगते है किसी स्कूल को बनाने में
- पहले किसान मॉडल स्कूल बंद किए गए, डाइट में एडमिशन बन्द कर दिये गए
- गीता भुक्कल ने कहा 1 किलोमीटर में स्कूल खोलना है अगर प्राइवेट स्कूल में बच्चों को डाला जाता है तो सरकार खर्च दे
- बिल्डिंग, स्टाफ का क्या होगा इसका भी जवाब मुख्यमंत्री दें
11:14 March 18
विधानसभा में 2 विधायकों को दिया गया श्रेष्ठ विधायक अवॉर्ड
- विधायक अभय यादव और वरुण चौधरी को दिया गया अवॉर्ड
- मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा सभा स्पीकर, नेता पतिपक्ष ने दिया सम्मान
- दोनों विधायकों को दिया गया 1-1 लाख का चेक
11:06 March 18
हरियाणा विधानसभा में आज पारित होंगे कई अहम विधेयक
- आज सदन के बिजनेस में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण को रोकने वाले विधेयक को नहीं किया गया शामिल
- आज हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 पर होगी चर्चा और फिर विधेयक किया जाएगा पारित
- हरियाणा के कानूनों से पंजाब का नाम हटाए जाने को लेकर हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक 2021 भी होगा पारित
- हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक 2021 आज किया जाएगा पारित
- हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021 भी होगा पारित
- पंजाब श्रमिक कल्याण निधि हरियाणा संशोधन विधेयक 2021 पर भी आज चर्चा के बाद इसे किया जाएगा पारित
- हरियाणा आकस्मिकता निधि संशोधन विधेयक 2021 भी आज किया जाएगा पारित
10:50 March 18
सवाल-जवाब जारी
- नरेंद्र गुप्ता ने उठाया सवाल सरकार द्वारा खेरी पुर फरीदाबाद से मिर्जापुर एसटीपी सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किस ठेकेदार को आमंत्रित किया गया है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे किए जाने की संभावना है ?
- अनिल विज ने कहा मिर्जापुर एसटीपी तक शिविर लाइन डालने का कार्य गिरधारी लाल अग्रवाल कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया है , वन विभाग उत्तर प्रदेश से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद व फण्ड उपलब्ध होने पर यह कार्य 1 वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाएगा.
10:43 March 18
कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह नेगी का सवाल
- कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा असंध हलके को लावारिस छोड़ रखा है, मरे हुए पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है
- अनिल विज ने दिया जवाब नगर पालिका से कोई प्रस्ताव आएगा तो हम कार्रवाई करेंगे
- अनिल विज- मरे हुए जानवरों को जो अड्डे हैं हम प्रदेश में बंद कर रहे हैं
- हम सारे हरियाणा में मरे हुए पशुओं को दफनाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं - अनिल विज
10:34 March 18
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बांटे मास्क
- विधानसभा परिसर में बिना मास्क के लोगों को दिए मास्क
- मास्क के इस्तेमाल के लिए सीएम ने दिया संदेश
10:02 March 18
बजट सत्र की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही
बजट सत्र का आज अंतिम दिन
09:35 March 18
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का बयान
- ‘डरजीवी’ खट्टर सरकार किसानों से बदले की आग में झुलस रही है
- आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार जनता को ‘डराने’ के लिए विधानसभा में कानून लेकर आ रही है
- किसानों-मजदूरों-मेहनतकशों से प्रतिशोध की आग में जल रही भाजपा-जजपा सरकार
- बदले की आग में अंधी होकर और सम्पूर्णतया राजनीतिक संतुलन खोकर अब खट्टर सरकार गैर-संवैधानिक ऊल-ज़लूल कानून विधानसभा में जबरन पारित करवाने में लगी है - रणदीप सुरजेवाला
- आज हरियाणा विधानसभा में ‘सम्पत्ति-क्षति वसूली अधिनियम, 2021’ पेश किया जा रहा है
- यह अपने आप में खट्टर सरकार द्वारा प्रदेश में बोलने, सोचने, विरोध करने, प्रदर्शन करने तथा सरकार की ख़ामियां व ग़लतियाँ बताने वाले हर व्यक्ति और समूह पर सदा-सदा के लिए पाबंदी लगाने वाला कानून है
09:33 March 18
पूर्व सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
हुड्डा की पीसी 1 बजे हरियाणा निवास में होगी
हुड्डा बजट सत्र की तमाम दिनों की कार्यवाही पर करेंगे पीसी
09:21 March 18
बजट सत्र का अंतिम दिन
- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन
- सदन की कार्यवाही 10 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी
- सदन की कार्यवाही में कई विधेयक प्रस्तुत होंगे
- इनमें हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक-2021
- हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021
- हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक-2021 शामिल हैं
- सदन की अंतिम दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं