चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को सदन में हरियाणा बजट 2023 पेश किया. इस बजट में लगभग हर वर्ग को लेकर घोषणाएं की हैं. परिवहन के क्षेत्र में भी सीएम मनोहर लाल ने कई घोषणाएं की. बजट भाषण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया हरियाणा में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. तीन नए रुटों पर मेट्रो को चलाया जाएगा. बजट भाषण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना से इन दो महानगरों के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है.
सीएम खट्टर ने बताया कि इस बजट में सोनीपत मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की एकीकृत योजना और विकास के लिए सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्थापना करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को केंद्र सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम मुहर लगने का इंतजार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र से जल्द ही हरी झंडी मिल जाएगी.
जिसके बाद गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. मनोहर लाल ने बताया कि 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का भी प्रस्ताव सरकार ने बनाया है. इसमें रेजांगला चौक से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो लिंक, सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक शामिल हैं. हरियाणा में मेट्रो विस्तार के लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और केएमपी (कुंडली मानेसर पलवल) एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आसौधा तक बहादुरगढ़ मेट्रो के विस्तार का प्रस्ताव है.